Sunday, November 9, 2025
Home Blog Page 26

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक

हमीरपुर 22 जुलाई। आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों या संस्थाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक पुरस्कार आरंभ किए गए हैं। सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के नाम से आरंभ किए गए ये पुरस्कार हर वर्ष दिए जाएंगे। ये पुरस्कार पिछले वित्त वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए प्रदान किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस वर्ष के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक वेबपोर्टल अवार्ड्स.जीओवी.इन awards.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में इस पुरस्कार योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य करने वाले लोग या संस्थाएं पुरस्कार के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकें।

नगर पंचायत शाहपुर में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

धर्मशाला, 21 जुलाई। नगर पंचायत शाहपुर ने आज अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव कर एक उदाहरण पेश किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर एक की पार्षद उषा शर्मा तथा उपाध्यक्ष के रूप में वार्ड नंबर सात के पार्षद विजय गुलेरिया को चुना गया। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस मौके पर चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए, उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शाहपुर में हुई यह जीत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विश्वसनीय नेतृत्व और लोक हितैषी नीतियों की जीत है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की ताजपोशी होना उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सुक्खू सरकार ने, अपने पहले ही स्थानीय निकाय चुनाव में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं की ताजपोशी करवा कर अपनी लोकप्रियता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की नीतियों और जनकल्याण के संकल्प से प्रभावित होकर क्षेत्र के पार्षदों ने उनके दल का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि इसी माह की शुरुआत में शाहपुर नगर पंचायत के चार पार्षदों, विजय गुलेरिया, उषा शर्मा, आजाद सिंह व सुषमा चौहान ने जिलाधीश कांगड़ा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 21 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन फ्लोर टेस्ट होने पूर्व ही अध्यक्षा निशा शर्मा व उपाध्यक्ष किरण कौशल ने अपना अपना त्यागपत्र एसडीएम के कार्यालय में सौंप दिया।
पठानिया ने कहा कि त्यागपत्र के बाद खाली हुई सीटों के लिए उपायुक्त कांगड़ा द्वारा 21 तारीख को ही चुनाव करवाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी पार्षदों ने एकमत से चुनाव ना करवा कर निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र दो ही प्रतिनिधियों के नाम आने पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने अध्यक्ष पद के लिए उषा शर्मा और उपाध्यक्ष पद के लिए विजय गुलेरिया ने नाम की घोषणा की।
केवल पठानिया ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि जब भी हाउस मीटिंग होगी उसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनहित में निर्णय लेते हुए उनपर त्वरित कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक जीत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू के कुशल ओर निर्णायक नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर में हुए व्यवस्था परिवर्तन के साथ की क्षेत्र तसवीर को बदलने के लिए काम किया जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, महिला ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटाकू, प्रदीप बलोरिया, संजीव उपाध्याय, राजीव पटियाल, पुष्पा जरियाल, निशा शर्मा, किरण बाला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, सूबेदार उत्तम सिंह, मुनीश पटियाल, कर्ण पठानिया, कर्ण परमार पिंटू, इकबाल सिंह मिंटा, विनय ठाकुर सहित विभिन्न संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया शिलाई विधानसभा के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दोरा..

शिलाई, 20 जुलाई। प्रदेश के अन्य जिलों की भांति, सिरमौर जिला भी भारी बरसात से हुई तबाही से अछूता नहीं रहा। जिले में सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं और बिजली आदि का भारी नुकसान हुआ है। जिला में सर्वाधिक नुकसान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। शिलाई क्षेत्र में जैसे ही आवाजाही बहाल हुई उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तुरंत अपने विधानसभा क्षेत्र का रुख किया। हर्षवर्धरन चौहान पिछले दो दिन से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित लोगों के बीच पहुंचकर उनका हाल जान रहे हैं।
उद्योग मंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लगभग उन सभी क्षेत्रों तक पहुंचे जहां सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को, सड़कों को, खेतों व खलिहान को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है। हर्षवर्धन चौहान रास्ते में लगभग सभी गांव में रुके जहां लोग पहले से ही अपनी व्यथा सुनाने के लिए उनके इंतजार में खड़े थे। हर जगह पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास करते दिखाई दिए। उन्होंने जहां राष्ट्रीय राजमार्ग तथा स्थानीय संपर्क मार्गो की बहाली के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं लोगों को निजी संपत्तियों के नुकसान के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी की।
शिलाई क्षेत्र में अपने प्रवास के दूसरे दिन उद्योग मंत्री ने शिलाई से रोनहाट जाते समय बांदली में राष्ट्रीय उच्च मार्ग में भारी भू-स्खलन का जायजा लिया। यहां पर एक पहाड़ का पूरा हिस्सा खिसक गया है जिससे बांदली गाँव पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों और प्रशासन को इस जगह को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कर बहाल करने के आदेश दे दिए । उन्होंने जनता से भी आग्रह है कि सभी यहां पर पूर्ण सावधानी बरतें।
शिलाई से रोनहाट के बीच भी जगह जगह पर कई गाँव भू-स्खलन से प्रभावित हैं। उद्योग मंत्री ने रास्ते में कांडो भटनोल, क्यारी, धारवा, द्राबिल, फागु, जामली क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को पानी, सड़क, बिजली व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द सुचारू रूप से बहाल करने व सभी सड़को को युद्ध स्तर पर दुरुस्त करवाने के कड़े निर्देश दिये।
उद्योग मंत्री ने रोनहाट पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने यहां पर कई जगहों पर भू-स्खलन से खराब हुए सड़कें, पानी की लाइनों, स्कूल, बागवानों की फसल बर्बादी व बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा क्षेत्र में बारिश से पीड़ित लोगांे से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पानी, सड़क, बिजली व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द सुचारू रूप से बहाल करवाने के कड़े निर्देश दिये। इससे पूर्व आज प्रातः उद्योग मंत्री ने शिलाई विश्राम गृह में क्षेत्र के लोगों की जन समस्यायें सुनी। उन्होंने लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुरूप प्रशासन तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निश्चित अवधि के भीतर इन शिकायतों का निवारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा के समय प्रदेश सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधि के रूप में वह स्वयं जनता के साथ खड़ें हैं। उन्होंने कहा कि हम प्राकृतिक आपदा को तो रोक नहीं सकते किन्तु हमारा प्रयास रहेगा कि इस आपदा से सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचा है उसे शीघ्र अति शीघ्र भरपाई की जाये। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को शीघ्र ही नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा, डीपीआरओ प्रेम ठाकुर, एसडीएम सुरेश सिंघा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थान के चुने हुए प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी इस दौरान मंत्री के साथ उपस्थित रहे।

मॉल रोड (मिडल बाजार स्थित ) रेस्तरां में सिलेंडर फटा कारोबारी की मौत, सात झुलसे

शिमला के ऐतिहासिक माल रोड के पास मिडल बाजार में एक रेस्टोरेंट ‘हिमाचल रसोई’ में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हड़कम्प मच गया। मंगलवार शाम करीब 7 बजे अचानक हिमाचल रसोई नाम की सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को उपचार के लिए IGMC ले जाया गया है। ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार पर अफरा तफरी फैल गई।

तीन दिनों के सिरमौर प्रवास पर हर्षवर्धन चौहान,शिलाई और पावंटा विधानसभा के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

नाहन, 18 जुलाई। उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान अगले तीन दिनों तक सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। वह इस दौरान शिलाई और पावंटा विधानसभा के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वह 18 जुलाई को देर सायं पांवटा साहिब पहुंचेंगे। 19 जुलाई को उद्योग मंत्री पांवटा से शिलाई के बीच अनेक गांवों में जाकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे। वह अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों व अन्य परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे और सड़क मार्गों की बहाली के लिये अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। उनका रात्रि ठहराव शिलाई में होगा जहां वह लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 20 जुलाई को शिलाई से प्रातः 11 बजे पावंटा की ओर रवाना होंगे और शिलाई तथा पावंटा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में जाकर बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे। वह 20 जुलाई को पांवटा साहिब में रूकेंगे और 21 जुलाई को प्रातः शिमला के लिये रवाना होंगे।
हर्षवर्धन चौहान के साथ उनके प्रवास के दौरान संबंधित क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, कांग्रेस के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दुकानदारों ने पकड़ा मोबाइल चोर, किया पुलिस के हवाले..

पाँवटा साहिब में चोरी के मामले लगातार बढ रहे है अभी कुछ दिन पहले ही बद्रीपुर में चोरों ने एक कपड़े की दुकान से कुछ नक़दी व सोने की चैन उड़ाई थी और आज एक मोबाइल शॉप Arv enterprises से एक चोर ने जैसे ही देखा कि शॉप पर काम करने वाला लड़का मोबाइल रिपैयर करने में व्यस्थ है तो सामने काऊंटर पर रखे MI के मोबाइल फ़ोन को पलक झपकते ही उड़ा दिया! थोड़ी देर बाद काम करने वाले लड़के ने देखा की काऊंटर से मोबाइल फ़ोन ग़ायब है और उसपे कॉल करने पर फ़ोन बंद आ रहा हैं तो लड़के ने तुरंत इसकी जानकारी शॉप के ऑनर कपिल शर्मा को दी! कपिल शर्मा ने सभी मोबाइल फ़ोन रिपेयर करने वाले दुकानदारों से संपर्क किया तथा उन्हें इस घटना से अवगत करवाया और उनसे अनुरोध किया की यदि MI का यह मॉडल लॉक तोड़ने के लिये किसी के पास भी आता है तो वह तुरंत मुझे सूचित करे! उनकी यह सूझभुज काम भी आयी! लगभग 2 घंटे बाद एक लड़का जिसने नशा किया हुआ था MI का वहीं फ़ोन का लॉक तुड़वाने के लिए दुकानों पर घूम रहा था!

तो एक दुकानदार आशु ने कपिल शर्मा से संपर्क किया की आपके द्वारा बताये फ़ोन को लेकर एक लड़का नशे की हालत में फ़ोन का लॉक तुड़वाने के लिए आया था हमने उससे फ़ोन का बिल माँगा तो वह बाईपास की तरफ़ चला गया है! 2-3 और दुकानों पर जाने के बाद उसने दशमेश मोबाइल गैलरी (नवनीत मोबाइल) पर बिना बिल दिखाए ही फ़ोन का लॉक तुड़वा दिया जो की ग़लत व गेर क़ानूनी है! चोर वहा से जाने ही लगा था कि दुकानदार कपिल शर्मा, समीर अंसारी, अनूप ने उसको दबोच लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया! पुलिस ने चोर के ख़िलाफ़ चोरी का मामला दर्ज कर लिया! डीएसपी पाँवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने दुकानदार की इस सुझभुज के लिए उनका धन्यवाद किया और लोगो से भी इसी तरहा की चतुराई दिखाने की अपील की हैं !

बिलासपुर में अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित, अनुराग बोले आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर मदद पहुंचाना करे सुनिश्चित

बिलासपुर 16 जुलाई 2023 : जिला मुख्यालय के बचत भवन में रविवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेश धर्मानी, झंडुता विधानसभा के विधायक जीतराम कटवाल और सदर विधानसभा के विधायक त्रिलोक जमवाल भी उपस्थित रहे।
बैठक में अनुराग ठाकुर ने सभी विभागों को अधिक बारिश के कारण जिला में लोगों को हुए नुकसान का समय पर मदद और राहत देने के लिए विभागों को निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली पानी एवं सड़क को समय पर बहाल जाने के निर्देश दिए।  बैठक में हिमाचल के दूरदराज से एम्स बिलासपुर में इलाज के लिए आ रहे मरीजों को रात्रि विश्राम की पेश आ रही समस्या के बारे में अवगत करवाया गया। जिस पर एम्स के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि एम्स के अंतर्गत 350 मरीजों की सुविधा के लिए रेन बसेरा अथवा नाइट शेल्टर बनाने की योजना है जिसे बिलासपुर प्रशासन की सहायता से बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी योजना से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। इस पर अनुराग ठाकुर ने एम्स प्रबंधन को रेन बसेरा के निर्माण के लिए सही प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट की खामियों को दूर कर दूरदराज से इलाज करवाने आ रहे मरीजों को ठहरने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।बैठक में गत दिनों एम्स से एक गर्भवती महिला को रेफर करने के मामले में चर्चा हुई जिस पर अनुराग ठाकुर ने एम्स प्रबंधन को ऐसे मामलों में मानक संचालन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में इस तरह के केस न हो।
बैठक में फोरलेन के अधिकारियों को फोरलेन निर्माण के अंतिम चरण में सभी छोटे बड़े कार्यों को करने के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायकों के मांग के अनुसार चयनित स्थानों पर फुटब्रिज और आवश्यकता अनुसार फोरलेन के साथ डंगे लगाने जैसी छोटी बड़ी समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
 बैठक में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए बीपीएल लोगों की सूची को सही रूप से बनाने की मांग विधायकों और विभागों के अधिकारियों ने की। जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीपीएल लोगों की सूची बनाने की प्रक्रिया बहुत पुरानी है जिस को सही करने की जरूरत है। उन्होंने विधायकों और उपायुक्त को इस मामले में राज्य सरकार को अवगत कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जब तक पंचायतों में बीपीएल लोगों की सूची सही तरह से नहीं बनेगी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिलेगा।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस मिशन के अंतर्गत जन सहभागिता की आवश्यकता है जन सहभागिता से ही जिला के गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों को प्लास्टिक व कचरा मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कूलों के बच्चों को इस अभियान से जोड़ने और स्कूलों में क्लब बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है और इस मिशन के अंतर्गत सभी बच्चों को जोड़कर उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है।
बैठक में फोरलेन और रेलवे टनल के कारण पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों के सूखने की समस्या के बारे में चर्चा हुई जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस बारे में संज्ञान लेने के निर्देश दिए और जिन क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्या पेश आ रही है उन क्षेत्रों के लिए विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में घुमारवीं और बिलासपुर शहर के चुने हुए प्रतिनिधियों ने कूड़े को डंप करने के लिए सही स्थान का चयन करने और शहरी आजीविका मिशन योजना को दोबारा शुरू करने के विषय पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने घुमारवीं और बिलासपुर शहरों के लिए एक डंप स्थल चयन करने के निर्देश दिए ताकि इस समस्या का सही निदान मिल सके।
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि अब मिड डे मील योजना के अंतर्गत मोटा अनाज भी जोड़ दिया गया है जिस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहां की दिशा की पिछली मीटिंग में उन्होंने मिड डे मील योजना में मोटा अनाज जोड़ने के निर्देश दिए थे जिस पर अधिकारियों ने अमल किया है।
बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पैथोलॉजी की नियुक्ति के बारे में चर्चा की गई । जिससे ऑपरेशन के दौरान लोगों को खून की कमी के कारण मरीजों को रेफर न करना पड़े। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जिला में खून दान करने वाले लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर खून दान करने वालों से जरूरत पड़ने पर खून दान करने की अपील की जा सके। जिससे इस तरह की समस्याओं का समाधान मिलेगा।
बैठक के दौरान सभी चुने हुए प्रतिनिधियों ने जिला बिलासपुर में पहले निर्मित किए गए सभी पानी के टैंक को और हैंडपंपों को सुचारू करने की मांग की। जिस पर अनुराग ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों को इस तरह के मामलों में समय पर काम करने के निर्देश दिए।
अनुराग ठाकुर ने सभी जिला वासियों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपने फसलों का बीमा करने की अपील की ताकि किसी भी कारणवश फसलों के खराब होने पर उन्हें मुआवजा मिल सके उन्होंने विभाग के अधिकारियों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत पेश आ रही समस्याओं के बारे में रिपोर्ट तैयार करने और सरकार को सौंपने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  उपस्थित रहे।

166 सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल- उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा, 17 जुलाई: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला के 166 सड़क मार्गो को अभी तक यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। शेष बचे सड़क मार्ग के बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसमें विभागीय अधिकारी और कर्मचारी तत्परता से कार्य में जुटे हुए हैं। जल्द ही शेष बची सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि आज  दोपहर 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कार्य जारी है अभी तक 557 विद्युत ट्रांसफार्मरों को सुचारू कर दिया गया है शेष 107 ट्रांसफार्मरों को शीघ्र सुचारू किया जाएगा ताकि लोगों को विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर सूचित करें ।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 जुलाई तक जिला के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने इस दौरान ज़िला वासियों से नदी’-नालों के किनारे ना जाने, अनावश्यक यात्रा करने से बचने, सुरक्षित स्थानों में रहने तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैकिंग करना और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। इसके अतिरिक्त बारिश, हिमस्खलन एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तथा ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से लोग परहेज करें

पांवटा साहिब से दुखद खबर नहीं रहे सरदार ओंकार सिंह… आज देर शाम हुआ निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता तथा नगर पालिका पावंटा साहिब के पूर्व चेयरमैन सरदार ओंकार सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है वह लगभग 84 वर्ष के थे। आज (16 जुलाई 2023) की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें पावंटा साहिब के जेसी जुनेजा हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत न सुधरने पर उन्हें देहरादून के किसी बड़े हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। लेकिन शाम 7:00 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें की सरदार ओंकार सिंह किसान पुत्र होने के साथ साथ सफल उद्योगपति एवं कारोबारी थे। पूरे शहर में उनकी एक अलग ही पहचान थी।

ओंकार सिंह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र नरेंद्र पाल सिंह सहोता तथा परमिंदर सिंह सहोता, पुत्रवधुएं पोते पोतियों नाती रिश्तेदारों एवं मित्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा कल यानी 17 जुलाई 2023 को उनके निज निवास स्थान पांवटा साहिब से स्थानीय स्वर्ग धाम के लिए 11:00 बजे प्रस्थान करेगी।

ग्राम पंचायत कुहन्ट के गावँ कांडी की 13 वर्षीय बालिका की खड्ड में बह जाने से मौत..

विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत कुहन्ट के गावँ कांडी की एक 13 वर्षीय बालिका की खड्ड में बह जाने से मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोनल शादी में गई थी लेकिन घर आते आते यह हादसा हो गया ।आज प्रातः 12 वर्षीय अनुष्का अपनी दादी सीतादेवी के साथ मिल्लाह पंचायत के सोंनल से अपने घर कांडी लौट रही थी कि मिल्लाह-मागनल खड्ड को पार करते पाव फिसलने से संतुलन खोने से अनुष्का खड्ड में बह गई आसपास में लोगो ने जब महिला के चिल्हाने की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत खड्ड में जाल लगाकर पानी के बहाव मे आ रही बालिका को काबू कर खड्ड के किनारे पहुंचाया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया । उधर एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया किखड्ड में डूबने से एक बच्ची की मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को परिजनों को अंतिम संस्कार को सौंप दिया है । वही तहसीलदार जयसिंह ठाकुर ने मृतका के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत दी गई है ।

गिरिपार के गांव शमाह में भारी बारिश ने मचाया कहर, लोग डर के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर..

गिरिपार के गांव शमाह में भारी ने मचाया कहर, सुरक्षा दिवारी गिरी, घरों ,आंगन ,खेतों में आई बड़ी बड़ी दरारें,भूस्खलन से सड़क, उपजाऊ खेती, घासन बरसाती खड्ड में बह,लोग डर के साए से जीवन व्यतीत करने को मजबूर , ग्रामीणों ने प्रशासन व प्रदेश सरकार से लगाई गुहार

पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गांव शमाह में भारी नुकसान हुआ है । भारी बारिश ने शमाह गांव में कहर बनकर बरपाया है । गांव में किसी का भूस्खलन से सुरक्षा दीवार मलबे के साथ जा गिरी है तो किसी के मकान में तो किसी के आंगन या खेतों में बड़ी बड़ी दरारें आई है । भूस्खलन से सड़क, उपजाऊ खेती, घासन सहित बरसाती खड्ड में बह गए है । भारी भूस्खलन होने से गांव डेंजर जॉन में आ गया है और अब पूरा गांव में भूस्खलन का डर मंडराने लगा है ।

लोग डर के साए से जीवन व्यतीत कर रहे है । गौरतलब है कि गांव शमाह पहले ही डेंजर जोन में है । ठीक दस साल पहले गांव में लैंडस्लाइड की वजह से काफी नुकसान हुआ था ओर कुछ महीनों के लिए ग्रामीणों को तिलौरधार कालोनी में शिफ्ट हो गए थे, उस समय ग्रामीणों को प्रशासन का पूरा साथ मिला था । उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं विधायक हर्षवर्धन चौहान के प्रयासों से तिलौरधार में खाने पीने की व्यवस्था के साथ आर्थिक फौरी राहत भी दी गई थी । वही पांवटा साहिब में गांव को विस्थापित के लिए छत्तीस परिवारों को तीन-तीन विस्वा जमीन भी उपलब्ध करवाई गई थी । हालांकि जमीन की रजिस्ट्री एवं अन्य फोरमैलिटी तो पूरी हो गई थी लेकिन मौके पर ग्रामीणों का कब्जा नहीं हुआ था जिसके कारण लोगों को मजबूरन वापस गांव शमाह में आकर बसना पड़ा । लोग पिछले दस सालों से यहां खतरे के साए में रहने को मजबूर हो गए है ।

लेकिन आज दस साल बीत जाने के बाद स्थिति जियों की त्यों बनी हुई है ओर अब पहले से अधिक खतरा और ज्यादा बढ़ गया है । ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से अपील की है कि जिन लोगों का इस बरसात में नुकसान हुआ है उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए । साथ ही पांवटा साहिब में गांव को विस्थापित के लिए जो जमीन मिली थी उस जमीन को ग्रामीणों को मौके पर कब्जा करके दिया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण वहां अपने लिए सुरक्षित घर की व्यवस्था कर सके । वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि भारी बारिश के दौरान गांव में कोई भी बड़ा हादसा होता है तो उसका ज़िमेदार स्थानीय प्रशासन और सरकार होगी ।

अचानक आये पानी के तेज़ बहाव से यात्रियों व निगम की बस को सुरक्षित रखने के बावज़ूद भी एचआरटीसी बस चालक निलंबित..

नाहन: जहाँ बारिश ने हिमाचल सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तराखण्ड में कोहराम मचा रखा है 72 घंटे से ज्यादा की मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। दो दिन के भीतर 21 लोगों की जान जा चुकी थी और सोमवार को ही आठ और लोगों की मौत हो गई थी जबकि छह लोग वह अनेकों गाड़िया उफनती नदियों और पानी के बहाव में बह गए हैं। सोशल मिडिया पर अनेक तबाही वाली विडियो चल रही हैं ऐसी ही एक वीडियो देहरादून-पाँवटा साहिब रोड पर शिमला बाई पास के पास अचानक आये पानी के तेज़ बहाव में फ़सी एचआरटीसी की देहरादून-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली नाहन डीपु की बस का वायरल हो रहा है! जिस वीडियो में लोग कॉमेंट करके निगम के बस चालक को दोषी ठहरा रहें हैं और विभाग़ ने भी बिना इनक्वायरी के तुरंत चालक को निलंबित कर दिया! जबकि हक़ीक़त इसके उलट है, चालक ने बड़ी ही सूझबूझ दिखाते हुए पानी के तेज़ बहाव के बीच बस को रोक कर रखा और सभी यात्रियों व निगम की बस को सुरक्षित रखा! चालक की लापरवाही होती तो अनेक लोगो कि जान जा सकती थी! इस प्राकृतिक अपदा में ज़हा लोगो के सैकड़ो वाहन पानी के बहाव की चपेट में आ गये है वहा मात्र एचआरटीसी बस के चालक को दोषी ठहराना व निलंबित करना न्यायसंगत नहीं है! निलंबित चालक राजेंद्र सिंह इतनी बारिश में भी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी दे रहा था और पिछले कई वर्षों से सबसे व्यस्त पाँवटा साहिब-दिल्ली रूट पर अपनी सेवाय दे रहा था और आज तक किसी यात्री व बस को किसी प्रकार का कोई नुक़सान नहीं पहुँचाया! इतना ही नहीं चालक राजेंद्र सिंह इससे पहले शिमला-हमीरपुर-दिल्ली- कुल्लू आदि रूट पर कई वर्षों तक वॉल्वो बस भी चला चुका है! बावज़ूद इसके इतने अनुभवी व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने वाले चालक को विभाग ने बिना भीषण परिस्थितियो का अनुभव किए नौकरी से निलंबित कर दिया!

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First