Monday, November 10, 2025
Home Blog Page 19

राजस्व कार्यों के लिए ढीली करनी होगी जेब, इंतकाल की दरें बढ़ाने के बाद सरकार ने स्टांप ड्यूटी के भी बढ़ाए रेट

हिमाचल प्रदेश में अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए जनता को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। प्रदेश सरकार ने जमीन संबंधी इंतकाल की दरें बढ़ाने के बाद अब विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों की भी दरें बढ़ा दी है। यहां तक कि अब सेल डीड की भी कैपिंग कर दी गई है। अब अगर महिला जमीन की खरीदारी करती है, तो 80 लाख रुपए तक के सौदे पर उन्हें चार प्रतिशत शुल्क ही अदा करना होगा , लेकिन अस्सी लाख रुपए से अधिक पर मार्केट वैल्यु के अनुसार आठ प्रतिशत तक शुल्क अदा करना होगा। पुरुष खरीददार होने पर 50 लाख रुपए तक छह प्रतिशत तो पचास लाख रुपए से अधिक पर आठ प्रतिशत तक शुल्क अदा करना होगा।यही नहीं, बल्कि अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के शुल्क में भी बड़ा इजाफा हुआ है। इससे पहले स्पेशल पावर आफ अटार्नी का शुल्क महज 100 रुपए था, लेकिन इसे अब बढ़ा कर एक हजार रुपए कर दिया है। इसी प्रकार जनरल पावर ऑफ अटार्नी का पहले शुल्क 150 रुपए था, लेकिन अब इसके लिए भी 1500 रुपए शुल्क चुकाना होगा। गिफ्ट डीड के लिए भी अब न्यूनतम दो हजार रुपए और अधिकतम पांच हजार रुपए शुल्क चुकाना होगा। लीज के लिए भी अब अलग से फार्मूला तय किया है। तबादले के भी शुल्क तय किए है। शपथ-पत्र के लिए शुल्क पहले दस रुपए था, परंतु अब इसका शुल्क भी 20 रुपए तय कर दिया है। एग्रीमेंट के लिए भी अब 100 रुपए शुल्क लगेगा। अडोप्शन डीड का शुल्क पहले जहां 100 रुपए था, वहीं अब इसके लिए भी एक हजार रुपए शुल्क चुकाना होगा।

80 लाख रुपए कम जमीन पर चार प्रतिशत स्टांप ड्यूटी

राजस्व कार्यों के शुल्क की बढ़ाई गई दरों में सबसे अहम निर्णय सेल डीड के शुल्क का माना जा रहा है। एक तरह से इस शुल्क के लिए सरकार ने कैपिंग कर दी है। ऋण लेने पर भूमि मोर्टगेज करवाने पर अब ऋण की राशि पर 0.05 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी लगेगी। उधर, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विभिन्न राजस्व कार्यों के लिए स्टांप ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है।

जाने माने खनन व्यवसायी व वैद्यराज श्री ठाकुर शुपा राम जी नहीं रहे

मूलतः शिलाई विधानसभा के गाँव कमराऊ निवासी ठाकुर शूपा राम जी का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया! वह काफी समय से सांस की बीमारी से झूझ रहे थे! M/s Balbir Singh Supa Ram Lime Stone Mine के सह-संस्थापक शुपा राम जी एक सफल खनन व्यवसायी के साथ साथ प्रसिद्ध वैध भी थे उन्होंने हजारों लोगो का सफल इलाज आयुर्वेद से किया । सिरमौर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल और अन्य कई राज्यों जैसे उतराखंड, पंजाब-हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी लोग इनके पास इलाज करवाने आते थे। इन्होंने आयुर्वैदिक जड़ी बूटियों से गंभीर से गंभीर बीमारी का भी इलाज संभव बनाया । गिरीपार (सिरमौर) और ज़ोनसर (उतराखंड) में पहाड़ी वैद्यराज के नाम से भी प्रसिद्ध थे । इनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक कि लहर है। कल (शनिवार) को कमराऊ में इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा !

प्रदेश सरकार हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा शीघ्र प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध-हर्षवर्धन चौहान

शिलाई:-उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की गयी लेकिन इस अधिसूचना में अस्पष्टता के चलते प्रदेश सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा है। केंद्र द्वारा संपूर्ण हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है जिसमें अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्ग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ग ऐसे हैं जो पूर्व में चली आ रही व्यवस्था का हिस्सा बनकर रहना चाहते हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार की अधिसूचना में सभी को अनुसूचित जनजाति के दायरे में लाया गया है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है ताकि हाटी समुदाय की समस्याओं एवं मांगों को लेकर शीघ्र समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा स्पष्ट है कि हाटी के लोगों को शीघ्र से शीघ्र अनुसूचित जनजाति से संबंधित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों को अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान करेगी और उसी के आधार पर आगामी नीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग का अहित नहीं होना चाहिए इस बात को सरकार सुनिश्चित बनाएगी।
उद्योग मंत्री ने सभी लोगों से आग्रह किया कि इस मुद्दे को राजनीतिक दृष्टि से न देखें और यह सुनिश्चित करें कि सभी समुदायों में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले की गंभीरता को समझती है और इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से बात की जायेगी तथा स्थायी समाधान निकाला जाएगा, केंद्र से स्पष्टीकरण मिलते ही अविलंब इसे लागू किया जाएगा।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वह आरंभ से हाटी को जनजाति का दर्जा दिलवाने के लिये प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में जब वह पहली बार विधायक बने तो उन्होंने ही इस बिल को विधानसभा में पारित करवाया था। यही नहीं 1996-97 में हाटी नाम भी उन्हीं का दिया हुआ है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिये 100 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत करवाई हैं तथा 10 करोउ़ की राशि उन्होंने व्यक्तिगत विकास कार्यों के लिये विधानसभा क्षेत्र के परिवारों को दी है। उन्होंने कहा कि वह लगभग हर सप्ताह क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
गिरीपार हाटी विकास कल्याण मंच के अध्यक्ष प्रताप सिंह जेलदार ने मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसगिरी क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करने के लिये किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को कुछ लोग राजनीतिक चश्मे से देखकर लोगों में भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग यहां प्रदेश सरकार का आभार जताने के लिये एकत्र हुए है और सरकार से जल्द से जल्द मामले की अस्पष्टताओं को केन्द्र सरकार से दुरूस्त करवाकर अधिनियम को लागू करने के लिये उत्सुक हैं ताकि क्षेत्र को लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके और विशेषकर नौजवानों को सरकारी नौकरियों में एसटी का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि समाज में समरसता और सौहार्द बनाकर रखना सर्वोपरी है। इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगाह किया कि राजनीति करने के लिये अन्य मंच मौजूद हैं, लेकिन भोली-भाली जनता को गुमराह करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हाटी समिति राजनीति से बाहर रहकर कार्य करती रही लेकिन आज वह इस मुद्दे से भटककर राजनीतिक विचारधारा की ओर अग्रसर है लेकिन गिरीपार विकास कल्याण मंच क्षेत्र के विकास के लिये लगातार कार्य करता रहेगा। मंच ने इस अवसर पर एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें अधिनियम की खामियों को दूर करवाकर जल्द से इसका लाभ क्षेत्र को दिलवाने की बात कही गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीता राम शर्मा तथा रेणुका के अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान, ब्लाक अध्यक्ष सेवादल जितेन्द्र राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश, जिला उपायध्यक्ष रघुवीर कपूर, प्रदेश सचिव अरूण मेहता, प्रदेश महामंत्री युकां शशी कपूर, पूर्व जिला परिषद सदस्य रणजीत नेगी, मित्र सिंह तोमर, हरी राम शास़्त्री सहित गिरीपार हाटी विकास कल्याण मंत्र के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

पाँवटा साहिब के इन इलाक़ो में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक बिज़ली बाधित रहेगी!

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में रविवार 17-12-2023 को एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब, गीता भवन और मुख्य बाजार पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्र) में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक प्रभावित रहेगी।

यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल द्वितीय, एचपीएसईबीएल, पांवटा साहिब गुरूदत चौहान ने दी है। उन्होंने कहा कि कुछ आपातकालीन रखरखाव कार्य के लिए यमुना होटल में 250 केवीए डीटीआर 17-12-2023 (रविवार) को बंद रहेगा!

पाँवटा पुलिस के जवान की सूझभुज व हिम्मत से टली ट्राला चोरी कि बड़ी बारदात..

पावटा साहिब पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल अरुण कुमार की सतर्कता से आज ट्राला चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई है! पुलिस जवान की इस हिम्मत व मुस्तेदी से पुलिस विभाग की समूचे पाँवटा शहर में वाह वाही हो रही है! मिली जानकारी के अनुसार कोलर निवासी रामचंद्र पुत्र जबारू राम के ट्राला HP17E 9574 को चोर कोलर से चुरा कर हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे! अरुण कुमार हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर बहराल पर तैनात थे उन्हें सुबह क़रीब 3 बजे पाँवटा साहिब से यमुनानगर कि और एक ख़ाली ट्राला जाता हुआ दिखा! अरुण कुमार को शक हुआ की आमूमन पाँवटा साहिब से ख़ाली ट्राले बाहर नहीं जाते हैं बल्कि बाहर से माल ख़ाली करके पाँवटा साहिब आते हैं! उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने ट्राला को रोकने का प्रयास किया परंतु चोर उनके ऊपर ही ट्राला चढ़ाने का प्रयास करने लगे! अरुण कुमार अपनी निज़ी कार से ट्राले का 5-6 कि० मी० तक पीछा किया! चोरों ने घबराकर जंगल के पास ही ट्राला छोड़ दिया और अंधेरे का फ़ायदा उठा कर हरियाणा की तरफ जंगल में फरार हो गए ! इस तरह अरुण कुमार की सूझभुज से चोरी की एक बड़ी बारदात होने से बची! ट्रक मालिक पुलिस को फोन कर कर धन्यवाद दे रहे हैं तथा अरुण कुमार को शाबाशी दे रहे हैं! मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि करीब 40 लाख के ट्राला चोरी की वारदात को टालने में सफलता हासिल हुई है तथा आसपास की सीसीटीवी फुटेज कंगाली जा रही है कि चौरो की किस प्रकार हिमाचल में एंट्री हुई तथा वाह कहां के रहने वाले हैं! जल्दी चोरी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि जांबाज पुलिस कांस्टेबल अरुण चौहान ने अपनी जान पर खेलकर ट्राला चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को रोका तथा ट्राला चोरी की वारदात को भी टाला है! उन्होंने पुलिस अधिकारियों का भी चोरी की वारदात को रोकने के लिए धन्यवाद किया है!

नगरोटा बगवां के मेधावी और गरीब बच्चों की एक साल की फीस में स्वयं वहन करूंगा- आर एस बाली

धर्मशाला, प्रदेश के बच्चों को उज्जवल भविषय देना सरकार की प्राथमिकता है। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के जो बच्चे अंत्योदय में आते हैं या कच्चे घरों में रहते हैं तथा जो दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे उनकी एक वर्ष की फीस मैं स्वयं वहन करूंगा। यह उद्गार आज शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मस्सल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने व्यक्त किए। बाली ने कहा कि बच्चों के हाथ में ही हमारे प्रदेश और समाज का भविष्य है। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहन मिले और गरीब परिवारों के बच्चे पैसों के अभाव में पढ़ाई न छोड़ें इसके लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए दिए 57 लाख
बाली ने वार्षिक उत्सव में शिरकत करते हुए स्कूल में बच्चों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने पाठशाला के लिए 6 कमरे और एक शौचालय बनाने हेतु प्रथम चरण में 50 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कार्य का अनुमानित खर्च करीब 1 करोड़ 14 लाख रूपए आएगा, जिसे चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इसके अलावा पाठशाला के लिए विभिन्न कार्यों को पूरा करने हेतु सात लाख रूपये देने की घोषणा की।
शिक्षा का हब बनेगा नगरोटा बगवां
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली ने संबोधन के दौरान कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के बच्चों को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है। नगरोटा बगवां में भी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित कर ली गई है।
नवाजे होनहार
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने परीक्षाओं, विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। स्कूल के छात्रों ने उनके समक्ष अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को भी सुना और उनका निवारण किया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज बंसल, एसडीएम मुनीश शर्मा, प्रधानाचार्य मोनिका, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, जिला परिषद चंचला देवी, नीरज दुसेजा, अजय सिपहिया, ओंकार, कुलदीप, मनोज, स्वामी राम, पूजन भंडारी, प्रीतम, संतोष, तेजपाल, रिंकू धीमान कांता पठानिया, हंसराज, राजेश वालिया, अशोक वालिया, मेहर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, विद्यालय के अध्यापक, बच्चों के परिजन और बच्चे उपस्थित रहे।

अगले 5 दिन देहरादून की तरफ़ जा रहें हो तो पहले जाने क्या रहेगा ट्रेफ़िक प्लान, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते है!

9 दिसंबर को आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। इसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने रूट ट्रेफ़िक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन परेड से पहले रिहर्सल के दिनों में भी यानी की 1 दिसंबर से जारी रहेगा। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी वाहन देहरादून की तरफ़ नहीं जाएगा और देहरादून से आईएमए की तरफ भी जीरो जोन रहेगा। बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मीठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा। सेलाकुई से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक/मीठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा। इसी तरह देहरादून से विकासनगर पाँवटा साहिब की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा । मुख्य परेड और रिहर्सल के समय आईएमए की ओर मार्ग जीरो जोन रहेगा। इस तरफ कोई भी वाहन नहीं आएगा। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने ड्यूटी लगा दी है। पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अगले पांच दिन ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें।

इन तिथियों में रहेगा डायवर्जन

1 दिसंबर : शाम चार बजे से रात आठ बजे तक
2 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक।
5 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक
7 दिसंबर : सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक
8 दिसंबर : दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक
9 दिसंबर : सुबह पांच बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक।

दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ़्त में कृत्रिम अंग प्रदान करेगा सिरमौर ज़िला प्रशासन..

01 दिसंबर। उपायुक्त जिला सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के पांच स्थानों में जिला प्रशासन और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में यह कैंप शिलाई में 04 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह , पांवटा साहिब में 05 दिसंबर को बद्रीपुर पंचायत के पंचायत घर, पच्छाद में 06 दिसंबर को जंज घर कुश्ती मैदान,पझौता में 07 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग चंदोल के विश्राम गृह तथा श्री रेणुका जी में 09 दिसंबर के कुब्जा पैवेलियन में आयोजित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आयोजित होने वाले इन कैंपों में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा पात्र दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंगों की पैमाईश ली जायेगी जबकि द्वितीय चरण के कैंपों में तैयार किए गए कृत्रिम अंगों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निशुल्क कृत्रिम अंग के लिए पात्रता वार्षिक आय प्रमाणपत्र (2.70 लाख तक), यूडीआईडी कार्ड (आवश्यक), पासर्पोट फोटो 02, आधार/वोटर कार्ड सभी लाभार्थी साथ लेकर आयें।
उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि समाज के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के हितों के दृष्टिगत आयोजित किये जा रहे इन कैंपों का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले, इसके लिए पंचायतों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और आशा वर्करों के माध्यम से जन-जन तक सूचना पहुंचाने का कार्य किया जाना वांछित है।
सुमित खिमटा बताया कि इन प्रस्तावित कैंपों का आयोजन एडिप और व्योश्री योजना के तहत किया जायेगा। उन्होंने जिला के सभी पात्र लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग योजना का लाभ उठाने के लिए कैंप स्थलों पर आकर अंगों की पैमाईश करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन कैंपों के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम, जिला कल्याण अधिकारी के अलावा तहसील कल्याण अधिकारियों के कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है।

शिलाई में मतदाता जागरूक कार्यक्रम आयोजित, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने प्रतिभागी को किया सम्बोधित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल एवं प्रधान सचिव निर्वाचन मनीष गर्ग ने कहा कि सिरमौर जिला के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, महिला मण्डल सदस्य, स्वयं सहायता समूह की सदस्य को “मतदाता दूत” के रूप में गांव गांव, घर घर जाकर महिलाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग आज बुधवार को सिरमौर जिला के शिलाई में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है जिसे बढ़ाये जाने की जरुरत है। उन्होने कहा कि जहाँ प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की औसत संख्या 976 है वहीं शिलाई क्षेत्र में महिलाओं का औसत 814 है। उन्होने कहा कि यह प्रदेश में सबसे कम महिला औसत है। उन्होने कहा कि इस फासले को कम करना है। उन्होने शिलाई क्षेत्र में महिलाओं की औसत बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रोनहाट और कमरऊ में ऐसे शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। उन्होने कहा कि नये मतदाता के रुप में शामिल होने के लिए जहाँ क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है वहीं ऑन लाइन माध्यम से भी पात्र व्यक्ति अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होने कहा कि जहाँ नए मतदाता के रूप में पंजीकरण महत्वपूर्ण है वहीं मृत्यु, स्थान परिवर्तन आदि अन्य कारणों से मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य भी जरुरी है, इससे मतदाता सूचि साफ सुथरी और अपडेटेड हो सकेगी! मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांग पुरुषों के मुकाबले दिव्यांग महिला मतदाताओं की संख्या भी काफी कम है जिसे बढ़ाये जाने की आवशकता है।
मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुकाबले शिलाई क्षेत्र में मतदान प्रतिशत प्रदेश में सबसे अधिक है और शिलाई प्रदेश में नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में मतदान औसत इससे भी अधिक रहेगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल. आर. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुरूप शिलाई क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के प्रयास किये जायेंगे।

एस.डी.एम. शिलाई सुरेश सिंघा ने इस अवसर पर शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 76564 है जिसमें से पुरुषों की संख्या 42206 है जबकि महिला मत दाता की संख्या 34358 है। उन्होने कहा कि महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। निर्वाचन तहसीलदार महेन्दर ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का कार्यकर्म में पधारने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने लघु नाटीकाओं और सांस्कृतिक कार्यकर्म के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर एसडीम कफोटा राजेश वर्मा, बीड़ीसी अध्यक्ष… काफी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, महिला मण्डल सदस्य और स्वयं सहायता समूह की सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बीएसएनएल मुख्यालय धर्मशाला में हुई दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक

जिला कांगड़ा और चम्बा के रिमोट क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर भारत संचार निगम लिमिटेड विशेष फोकस करे। बीएसएनएल कार्यालय धर्मशाला में आज शुक्रवार को दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा सांसद और समिति के अध्यक्ष किशन कपूर ने यह बात कही। बैठक में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित समिति के सदस्यों ने भाग लिया। किशन कपूर ने काँगड़ा और चम्बा के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क को पहुँचाने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में दूरसंचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अध्यक्ष तथा अन्य सभी समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बीएसएनएल अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश की तथा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों को पटल पर रखा।
150 करोड़ से लगेंगे 145 टॉवर
किशन कपूर ने बताया कि काँगड़ा और चम्बा में बीएसएनएल के नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए 4जी नेटवर्क के 145 नए टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में भारत सरकार लगभग 150 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। उन्होंने बताया कि चंबा में बीएसएनएल 4जी के 112 टॉवर लगाने जा रहा है, जिसमें भरमौर क्षेत्र के 19 तथा चंबा-धरवाला के 22 टॉवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डलहौजी में 31 तथा तीसा में 40 बीटीएस प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला में 33 4जी टॉवर प्रस्तावित हैं जिसमें 26 पर काम चालू है। उन्होंने बताया कि 145 में से 10 स्थानों पर 4जी टॉवर लगाने का काम पूरा भी हो चुका है, जिसमें 8 जिला कांगड़ा व 2 जिला चंबा के हैं। उन्होंने अधिकारियों को अन्य स्थानों पर तेजी से कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दूरसंचार जिला धर्मशाला में 246 टॉवर को 4जी में अपग्रेड किया जा रहा है तथा 24 नए टॉवर लगाए जा रहे हैं।
दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचेगा बीएसएनएल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के संकल्प को पूरा करने में बीएसएनएल की भूमिका बहुत अहम है। उन्होंने अधिकारियों से बीएसएनएल की क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करने की बात बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि जहां कोई नहीं है वहाँ बीएसएनएल पहुँचे। उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल, मुलथान और मणिमहेश में भी लोगों की सुविधा के लिए बीएसएनएल के टॉवर लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों जैसे बड़ा भंगाल और मणिमहेश, आदि क्षेत्रों में भी बीएसएनएल 4जी टॉवर प्रस्तावित हैं, जोकि स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं।
फाइबर सुविधा को कर रहे मजबूत: महाप्रबंधक
बीएसएनएल के महाप्रबंधक चरणदास ने इस दौरान अध्यक्ष और सदस्यों को बीएसएनएल द्वारा किए जा रहे कार्य से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए फाइबर सुविधा को भी मजबूत कर कहा है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल द्वारा हाल ही में सुरगनी-तीसा मुगला (चंबा)-धरवाला में फाइबर सुविधा शुरू की गई हैं,  जिससे दूरदराज क्षेत्रों में भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत बीएसएनएल द्वारा आज से धर्मशाला टेलीफोन एक्सचेंज में एक सेल्फी पॉइंट भी शुरू किया गया है, जिसमें लोग फोटो खिंचवा सकेंगे।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान आईएफए पवन कुमार, एजीएम दिनेश गुप्ता सहित सलाहकार समिति के सदस्य अरविन्द कुमार, हैप्पी, कांता ठाकुर, अनुराधा शर्मा, सुरेष्ठा और बीएसएनएल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मैक्सवेल की पारी सदी की कुछ चुनिंदा यादगार परियों में से एक

आज का मैच जिसने नही देखा वो क्रिकेट की अनिश्चितता और खूबसूरती देखने से यकीनन चूक गया! विश्वकप 2023 के खेले जा रहें 39वे मैच में आज मुंबई के वानखेड़ें स्टेडियम में अफगानिस्तान द्वारा दिये 293 रन के विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के 7 बल्लेबाज एक समय पर महज 91 रन पर पवेलियन लौट चुके थे!

भारत मे भारतीय दर्शकों के सामने उनकी फेवरेट टीमो में से एक अफगानिस्तान के ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम के खिलाफ ऐसा उम्दा प्रदर्शन दर्शकों को अफगानिस्तान के पक्ष में चीयर करने के लिए मजबूर कर रहा था! ऑस्ट्रेलिया की हार सुनिश्चित थी दर्शक ही नही कॉमेंटेटर सहित ऑस्ट्रेलियन टीम के ड्रेसिंग रूम में भी मौजूद खिलाड़ियों के उतरे चेहरे बता रहे थे कि अफगानिस्तान के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार अब लगभग लिख दी जा चुकी है! पर एक आदमी था जो पिच पर इस इरादे के साथ डटा हुआ था कि हार नहीं माननी है, मैं कर सकता हूँ पिच पर एक शांत तूफान खेल रहा था इस तूफान का नाम था “मैक्सवेल” कमर में दर्द, हैमस्ट्रिंग की समस्या लेकिन कोई व्यक्ति यदि ठान ले तो कोई उसे रोक नहीं सकता यह कहावत आज सच साबित करके दिखाया हैं ग्लेन मैक्सबेल ने! अफगानिस्तान की टीम सहित मैच देख रहे किसी भी व्यक्ति को यह एहसास तक नही था कि दर्द से जूझ रहा ये खिलाड़ी सारे समीकरण पलट कर रख देगा!

ग्लेन मैक्सवेल वन मैन आर्मी की तरह डट गया

नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आये मैक्सबेल ने नाबाद रहते हुए 128 गेंद में 201 रन (21 चौके 10 छके)जड़ दिए उन्होंने न केवल दोहरा शतक बनाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक पारी में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने! इस मैराथन पारी में मैक्सवेल का बखूबी साथ दिया पैट कमिन्स (68 गेंद पर 12 रन) ने, जिन्होंने भले बहुत अधिक रन न बनाये हो पर दूसरे छोर पर विकेट नहीं गिरने दिए!

आज का मैच सदी के कुछ सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था !आज की मैक्सवेल की पारी सदी की कुछ चुनिंदा यादगार परियों में से थी जो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद की जाएंगी! आज की मैक्सवेल की पारी दिखाती है कि जंगल मे भले कितनी ही चुनौतियां क्यों न हो और शेर भले घायल ही क्यों न हो पर जंगल का राजा शेर ही होता है!

 

कफोटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करेंगे मंत्री हर्षवर्धन चौहान..

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में 5 नवंबर को प्रातः 09.00 बजे से 04.00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है इस चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ उद्योग, संसदीय कार्य एवम् आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जायेगा। रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्षा कविता गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की यह निशुल्क चिकिस्ता शिविर उद्योग मंत्री के आदेशानुसार सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की सहायता एवं सहयोग से क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मुख्यतः विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा क्षेत्र के लोगों का मुफ्त प्रशिक्षण किया जायेगा तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा। शिविर के दौरान आंखों की जांच तथा चश्मों का मुफ्त वितरण, महिलाओं में कैंसर की जांच मैमोग्राफी मशीन द्वारा की जायेगी।इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों द्वारा चिन्हित दिव्यांगों को व्हीलचेयर, बैशाखियों इत्यादि भी वितरित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है।उन्होंने क्षेत्र के लोगों व नज़दीकी ग्राम पंचायतो के लोगों से इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की ।

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First