गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में सर्वधर्म सर्व समाज की बैठक सम्पन्न, आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु समिति का गठन

न्यूज़डे नेटवर्क/पाँवटा साहिब: आज गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में सर्वधर्म सर्व समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह जी ने की।

इस बैठक में सर्वसम्मति से एक नई संस्था के गठन का निर्णय लिया गया, जो हर वर्ष आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु कार्य करेगी। संस्था का संकल्प है कि पीड़ित परिवारों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा और जब तक वे आत्मनिर्भर नहीं हो जाते, तब तक उन्हें संस्था से निरंतर सहायता मिलती रहेगी।

बैठक में निर्णय के अनुसार, यह संस्था हिमाचल वह पंजाब में एक-एक गांव को गोद लेकर वहां की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति इस संस्था द्वारा की जाएगी। इस उद्देश्य के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें नुसरत अली, हरजीत सिंह फौजी, जीवन सिंह फौजी और गुरविंदर सिंह गोपी शामिल हैं। यह कमेटी मौके पर जाकर संभावित गांवों का चयन करेगी जिस पर अंतिम निर्णय आगामी बैठक में लिया जाएगा, जो 21 सितम्बर 2025 को गुरुद्वारा साहिब कैंटीन हाल में आयोजित होगी।

सर्वसम्मति से संगठन का नाम “पाँवटा साहिब साध संगत सेवा समिति” रखा गया। प्रारंभिक रूप से 15 सदस्यीय संचालन समिति गठित की गई है, जिसके अधीन 51 सदस्यीय कार्यकारिणी कार्य करेगी जिनके नाम आगामी दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से सरदार हरभजन सिंह को समिति का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही निम्नलिखित सदस्यों को भी मनोनीत किया गया है जिसमें सरदार तरसेम सिंह सगी, गुलजार सिंह निहालगढ़, नरेंद्रपाल सिंह सहोटा, हरप्रीत सिंह खालसा, डॉ. रोहताश नागिया, इंदरजीत मीका, मनीष तोमर, मौलाना कबीरूदीन फरहान, परविंदर बिट्टू, कमलजीत, वरिंदर सिंह खालसा, भूपिंदर सिंह, जीवन सिंह फौजी और हरजीत सिंह। यह समिति आने वाले समय में समाज सेवा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएगी।