Monday, November 10, 2025
Home Blog Page 20

शिलाई में पूर्व प्रधान ने रात को जेसीबी लगाकर आरएसवीएन स्कूल के पास ज़बरन निज़ी ज़मीन पर किया कब्ज़ा

शिलाई में ज़मीनो का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है! जब से शिलाई में कॉलेज, एसडीएम कोर्ट, सिविल कोर्ट आदि खुले है तब से बड़ी संख्या में ग्रामीण शिलाई में ज़मीन लेकर बस रहें है! परंतु ज़मीन की रजिस्ट्री होने के बावजूद भी उनको ज़मीन के ततीमें नहीं मिल रहें है! जिससे आगे चलकर भूमि बेचने वालों की नीयत ख़राब हों रही है और वो अपने परिवार के दूसरे सदस्य को आगे कर के ज़मीन पर विवाद पेदा कर रहे हैं! और ज़मीन ख़रीदने वालों को पैसों और ज़मीन दोनों से हाथ धोना पड रहा हैं! ऐसी ही घटना सुंदर सिंह शर्मा गाँव धकौली शिलाई के साथ पेश आयी है जिससे इनको अपनी जीवनभर की पूँजी से ख़रीदी गई ज़मीन से हाथ धोना पड़ा है! सुंदर सिंह शर्मा ने शूपा राम गाँव शिलाई से 1990 के आसपास शिलाई बाज़ार में (वर्तमान में RSVN स्कूल के पास) 2 बिस्वा ज़मीन ख़रीदी थी व 5 विश्वा ज़मीन शिलाई गाँव के स्वर्गीय बहादुर सिंह जेलदार ने ली थीं! बहादुर सिंह जी ने तत्काल ज़मीन की रजिस्ट्री शूपा राम से ले ली थी जबकि सुंदर सिंह शर्मा ने पैसों के अभाव के कारण उस समय रजिस्ट्री करवाने में यह कह कर असमर्थता जतायी थी की जब पूरे पैसे दे दूँगा तो रजिस्ट्री करवा लूँगा! शूपा राम ने बहादुरसिंह को रजिस्ट्री दे दी और सुंदर सिंह शर्मा को ज़मीन का सिर्फ़ कब्जा दिया! कुछ समय बाद शूपा राम की मृत्यु हो गई और बहादुर सिंह ने भी अपनी 4 बिस्वा ज़मीन नीरा पत्नी बलराज चौधरी को बैच दी जिसको की बाद में उन्होंने भी यह 4 बिस्वा ज़मीन सीता राम शर्मा को बेची जिसमें वर्तमान में Rsvn स्कूल बना है! सुंदर सिंह शर्मा के पास स्कूल के साथ एनएच 707 के साथ लगती 2 विस्वा ज़मीन का कब्जा था जिसकी रजिस्ट्री उन्होंने 1997 में शूपा राम के बड़े बेटे जगदीश चंद से बक़ाया रक़म देकर ली और उस ज़मीन पर तीन कच्चे मकान बनाये! 26 साल तक ये ज़मीन सुंदर सिंह के पास ही थी और इसमें कोई विवाद नहीं था! परन्तु 21 अक्टूबर को जब कोर्ट की अगले 10 दिन दशहेरा की छुट्टियाँ पड़ी तो रमेश नेगी दुलाइक पूर्व प्रधान गाँव शिलाई ने शूपा राम के दो छोटे बेटो अनिल और सुनील गाँव शिलाई को ये बोलकर भड़का दिया की सुंदर सिंह के पास जो 2 बिस्वा ज़मीन में 42 फ़िट रोड पर फ़्रंट है वह हम मिलकर उनसे छिन सकते है क्यों की एक तो वो मुश्तर का खाता है इसका ततीमा नहीं होता और दूसरा शिलाई में ज़मीन के रक़बे अपने स्थान पर नहीं और इनका ये नंबर भी कागजो में थोड़ा नीचे खिसका हुया हैं जिससे ये कोर्ट भी नहीं जा पायेंगे और हम बलपूर्वक उनकी ज़मीन पर कब्जा कर लेंगे चुकि अभी 10 दिन कोर्ट भी बंद है तो उसमें स्टे भी नहीं हो पाएगा और जब तक कोर्ट खुलेगा तब तक हम उनका कब्जा गिरा कर अपना पक्का कब्जा कर देंगे! इसके बदले में रमेश ने दो दुकानों की 20 फ़िट जगहें अपने लिए व 20 फ़िट जगह अनिल और सुनील के लिए में डील फ़ाइनल की ! और तीनों ने गाँव के 10-15 युवा अपने साथ लेकर अपने रिश्तेदार दिनेश चौहान गाँव शीला की जेसीबी मशीन 21 अक्टूबर को रात 11 बजे सुंदर सिंह शर्मा की ज़मीन पर लगा दी और उसपर पुराने 3 कच्चे बने मकान गिरा दिये! सुंदर सिंह शर्मा ने ज़मीन बचाने के लिए बहुत हाथ पैर मारे एसएचओ शिलाई, डीएसपी पाँवटा साहिब, एडिशनल एसपी सिरमौर मंत्री हर्षवर्धन चौहान आदि तक से गुहार लगायी परंतु सब ने ये कह कर पल्ला झाड़ दिया कि ज़मीनी विवाद में हम कुछ नहीं कर सकते! अपनी ज़मीन बचाने के लिए उन्होंने धकौली व शिलाई गाँव के बहुत से लोगो से सहायता माँगी परंतु उनको निराशा ही हाथ लगी कोई भी लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना चाहता था! अतः थक हार कर लास्ट में उन्होंने रमेश नेगी पूर्व प्रधान व अनिल के आगे हाथ जोड़े और अपनी ज़मीन वापिस छोड़ने की गुज़ारिश करते रहें परंतु उन्होंने 2 विश्वा ज़मीन नीचे खाले में उनको दी और फ़्रंट में मात्र 10 फ़िट जगह ही उनको देकर बाक़ी का 40 फ़िट फ्रंट ख़ुद रख लिया! इस तहत सुंदर सिंह शर्मा की 26 साल पहले ली ज़मीन जिसकी आज क़ीमत लाखों में थी उनके हाथ से चली गई!

राज्य सहकारी बैंक शाखा पांवटा साहिब के द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

पाँवटा साहिब:-हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा पांवटा साहिब के द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन शिव शक्ति कॉलोनी भेड़ेवाला के प्रांगण में किया गया! इस शिविर में शिव शक्ति कॉलोनी भेड़ेवाला की लगभग 42 महिलाओं ने भाग लिया ! इस शिविर में बैंक शाखा की और से शाखा प्रबधक श्री सुनील भारद्वाज व श्री मति निशा चौहान ने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं तथा ऋण संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की! जिसमें मुख्यता बैंक द्वारा नई संचालित ऋण योजना जिसका नाम सशक्त महिला ऋण योजना है के बारे में श्री मति निशा चौहान के द्वारा महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! इसके अतिरिक्त सुरक्षा दृष्टि के माध्यम से सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जाने वाली योजना जैसे: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! इसके अलावा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए OTP साझा न करना, Atm पिन न बताना, Aadhar No न बताना इत्यादि, के बारे में भी उपस्थित महिलाओं को समझाया! शाखा प्रबधक श्री सुनील भारद्वाज ने महिलाओं को यह भी जानकारी दी की स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी वित्तीय स्थिति को कैसे मजबूत किया जाता है तथा ऋण के राशि के अपने घरेलू कार्यों में खर्च न करके उस जगह खर्च करे जहां से इनकॉम की प्राप्ति हो! अत: सम समूह के ऋण संबंधी प्रक्रियाओं तथा समय पर ऋण चुकाने के फायदे आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की!

पाँवटा साहिब के टोका क्षेत्र से पकड़ी गई 6.15 लाख रू की 20500 लीटर अवैध देसी शराब

पाँवटा साहिब में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी करवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है! जिसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सिरमौर हिमांशु आर. पंवर ने बताया कि 18 अक्तूबर 2023 को जिला के पांवटा क्षेत्र के टोका नगला नामक स्थान पर अलग-अलग जगहों से करीब 20500 लीटर अवैध शराब (लाहन) पकड़ी गई है जिसकी कीमत लगभग 6.15 लाख रुपये बनती है।  हिमांशु पंवार ने बताया कि अवैध शराब पकड़ने के लिए आयुक्त हि.प्र. राज्य कर एवं आबकारी डा. यूनुस खान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में संदीप अत्री एसीएसटीआई (अबकारी), एएसटीईओ (अबकारी) भूपेंद्र सिंह,  एएसटीईओ सतौन सन्नी वर्मा, एएसटीईओ पांवटा-1 धनीराम, एएसटीईओ पांवटा-2 राम पाल अदि की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की भटिटयां व उनसे जुड़े लोगों को पकड़ने हेतु पांवटा क्षेत्र के टोका नगला स्थान पर घने जंगलों में करीब 5 किलोमीटर अंदर तक ट्रैकिंग करने के उपरांत यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब निकालने के लिये चल रही तीन भटिटयों का पता चला जो दूर-दूर स्थित थीं। पहले स्थान पर आग पर रखे गए ड्रमों  और फर्मेंटेशन के लिए रखे के अन्य ड्रमों और तालाबों में रखी गई लाहन का पता चला।  यहां पकड़े गये लाहन की अनुमानित मात्रा 7000 लीटर है। पहली भट्टी से लगभग 1 किलोमीटर दूर दूसरी भट्टी पर लगभग 4000 लीटर लाहन पकड़ी गई। इसके बाद टीम को तीसरी चालू भट्टी का पता चला जो सबसे बड़ी थी। यहां भी लाहन को अलग-अलग ड्रमों व तालाबों में आग पर फर्मेंटेशन के लिए रखा गया था। यहां पकड़े गये लाहन की अनुमानित मात्रा 9500 लीटर है। पकड़ी सारी शराब (लाहन) को विधिवत वीडियोग्राफी के उपरांत मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हिमांशु पंवर ने बताया कि यह सभी भटिटयां घने जंगलों में नदी के किनारे स्थित थीं और उन तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शराब तस्करों और अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

क्या आपके फ़ोन पर भी आ रहा है इमरजेंसी अलर्ट मैसेज, तो आइए जानते हैं क्या है यह इमरजेंसी अलर्ट!

0

आज सुबह से लोगो के पास भारत सरकार की तरफ से ‘Emergency Alert: Severe’ का मैसेज आ रहा है! जिस वक्त मैसेज आया तो बहुत जोर से रिंग बजी! इतना तेज साउंड सुनकर यूजर्स घबरा गए हैं! कई लोगों को लगा कि कोई स्कैम हुआ है तो किसी को लगा कि फोन में कोई दिक्कत आ गई है. लेकिन बता दें, आपको घबराने की जरूरत नहीं है! सरकार द्वारा ये इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा रहा है! 20 जुलाई से सरकार कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रहा है! आइए जानते हैं क्या है यह इमरजेंसी अलर्ट!

सरकार ने सिस्टम को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आया! तेज साउंड के साथ आए मैसेज में लिखा था, ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है! कृप्या इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है! यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपदा अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है! इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.’

Emergency Alert न सिर्फ आपदाओं जैसी स्थितियों के लिए बल्कि युद्ध की स्थिति में भी इस्तेमाल किया जा सकता है! आम लोगों को अलर्ट करने के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है! आज के दौर में टीवी और रेडियो से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है! इसलिए ये इमर्जेंसी अलर्ट काफी कारगर साबित होगा!

सिरमौर की चूड़धार चोटी पर दुसरे दिन भी जारी रहा हिमपात का दौर

सिरमौर के प्रमुख धार्मिक स्थल एवं सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर पहली बर्फबारी के बाद साथ लगते नागरिक उपमंडल संगड़ाह, राजगढ़ व चौपाल आदि इलाकों में सर्दियों ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। आमतौर पर यहां अक्तूबर के अंत और नवम्बर के शुरुआती दिनों में बर्फबारी होती थी मगर इस बार समय से पहले बर्फबारी से आने वाले दिनों में लोग प्रचंड शीतलहर का आशंका जता रहे हैं।

चोटी पर सोमवार को दूसरे दिन लगातार बारिश के चलते बर्फबारी का दौर जारी रहा और एक फुट के करीब हिमपात हो गया है। शिरगुल महाराज चूड़धार के कपाट बंद होने के बाद परम्परा के अनुसार अप्रैल माह में बिशुड़ी कहलाने वाले बैसाखी पूजन के साथ खुलते हैं, हालांकि प्रशासन द्वारा इस बारे अधिसूचना आम तौर पर 30 नवंबर को जारी की जाती है। चूड़धार में मौजूद यात्री सराय सहित हालांकि मंदिर व साथ लगता वन्य प्राणी क्षेत्र सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आता है। मगर दशकों से मंदिर प्रशासन व संचालन का जिम्मा शिमला जिला के SDM चौपाल देखते हैं।

नाहन के जेसीबी ऑपरेटर हत्याकांड को पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया

हिमाचल के सिरमौर ज़िला मुख्यालय से 12 किमी दूर शंभूवाला में जेसीबी ऑपरेटर के हत्याकांड को पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है! हत्याकांड के मामले में पुलिस ने यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर के रहने वाले बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी को लेकर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा देर शाम आज मीडिया से रूबरू हुए।

मंगलवार शाम शंभूवाला में एक ही जगह पर पुल निर्माण कार्य में जुटे जेसीबी ऑपरेटर और दो कामगारों के बीच शराब पीकर किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद पुरूवाला (राजबन) निवासी 30 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर मदन उर्फ़ काका को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर के रहने वाले बाप-बेटे नरेश व ललित ने मौत की घाट उतार दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जेसीबी ऑपरेटर और कामगार मिलाकर शराब का सेवन कर रहे थे और इसी बीच किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद मुख्य आरोपी ललित ने अपने बाप नरेश के साथ मिलकर डंडों से पीटकर 30वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।

जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त को मामले की जानकारी रात क़रीब 11:30 बजे मिलीं! जिसके बाद फ़ोरन वह मौके पर पहुँचे और रात भर आरोपियो कि मोबाइल लोकेशन और अन्य इलेक्ट्रानिक सर्विलांस को इक्ट्ठा करना शुरू किया! जिसके आधार पर उन्होंने अपनी पुलिस टीम को जिसने साईबर टीम के भी जवान शामिल थे उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर भेजा! पुलिस कि टीम ने आरोपी बाप बेटे को उत्तर प्रदेश के खतोडी से गिरफ्तार कर आज देर शाम जिला मुख्यालय नाहन लाया गया! पुलिस मामले को लेकर लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सोमदत्त के नेतृव में पुलिस टीम ने मात्र 48 घंटे में ही इस सनसनीखेज़ हत्याकांड को  सुलझा दिया!

हर्षवर्धन चौहान फिर से सिरमौर जिला के 5 दिवसीय दौरे पर

उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 13 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 13 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे राजगढ़ पहुँचेंगे और 13 और 14 अक्तूबर को राजगढ़ में ही जनसमस्याएं सुनेंगे! इस दौरान वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस राजगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे! हर्षवर्धन चौहान 15 अक्तूबर को 1 बजे पाँवटा साहिब पहुँचेंगे, पाँवटा साहिब के लोगों की समस्या सुनने के बाद 3 बजे वह अपनी विधानसभा शिलाई के लिये प्रस्थान करेंगे जहां उनका रात्री ठहराव पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस जाखना में होगा! 16 अक्तूबर को हर्षवर्धन चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटियाना, टोंठा जाखल व कोटा पाव का निरीक्षण करेंगे! 17 अक्तूबर को उद्योग मंत्री शिलाई में जनसमस्या सुनेंगे व उसके उपरांत 4 बजे शिलाई से नाहन के लिए प्रस्थान करेंगे जहां उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाऊस नाहन में होगा! 18 को सुबह 10 बजे उद्योग मंत्री नाहन से शिमला के लिये रवाना होंगे!

बद्दी चंडीगढ़ रेललाइन का कार्य शुरू भाजपा ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ राजीव सहजल और पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा की बद्दी चंडीगढ़ रेललाइन का कार्य धरातल पर उतरने जा रहा है। इसके लिए हम केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहते है। 30 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण कार्य चंडी मंदिर (हरियाणा) से शुरू कर दिया गया है । इस परियोजना पर 1,540 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस लाइन के लिए हिमाचल और हरियाणा की 95 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इससे हिमाचल के शीतलपुर, कल्याणपुर, चक जंगी, लड़ेवाल, बिलांवाली गुजरा, सराजमाजरा, केंदूवाल, हरिपुर संडोली और संडोली व हरियाणा और ट्राई सिटी के 42 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। इस प्रोजैक्ट की घोषणा 2007 में हुई थी । यह रेल लाइन 28.4 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 25 किलोमीटर हरियाणा का और 3.4 किलोमीटर क्षेत्र हिमाचल का है। हरियाणा में भी करीब 25 किलोमीटर लाइन का कार्य शुरू कर दिया है, जिसकी टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि हिमाचल में 5 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है। चंडी मंदिर से बद्दी नई ब्रॉडगेज रेललाइन को हरियाणा सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ क्लीयरैंस के लिए केंद्र को भेजा गया है। चंडी मंदिर से बद्दी रेललाइन करीब 25 किलोमीटर का कार्य हरियाणा के चंडी मंदिर से शुरू कर दिया गया है। प्रोजैक्ट को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा की बी.बी.एन. क्षेत्र के लोगों को इस रेललाइन का विशेष लाभ मिलेगा। विशेष तौर पर बी.बी.एन. के उद्योग जो वहां के हालात के मद्देनजर पलायन के मूड में हैं। यहां पर लंबे समय से चली आ रही यह मांग अब पूरी होने वाली है।

पाँवटा साहिब व शिलाई विधानसभा के इन क्षेत्रों में रहेगा पॉवर कट! जानकारी के लिए ख़बर को पूरा पढ़े !

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में दिनांक 11.10.2023 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया 11.10.2023 दिन बुधवार को 132 KV गिरीनगर- पांवटा लाइन के निवारक रखरखाव/हॉट स्पॉट पर ध्यान देने, ईएचवी लाइनों के नीचे पेड़ों की कटाई और लूपिंग व्. 132 के० वी० उपकेन्द्र गोंदपुर में आवश्यक कार्य के निपटान हेतु विद्युत प्रणाली मंडल नाहन द्वारा 132 KV उपकेन्द्र गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित किया गया है। जिसके अंतर्गत 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11kv गोंदपुर ( समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी, पालियों क्षेत्र, 33kv बद्रीपुर, 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन 33kv शिल्लाई, 33kv रामपुरघाट, 33 के वी पांवटा साहिब लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी । अतः आम जनता से सहयोग आपेक्षित है!

राजकीय महाविद्यालय किलाड़ में ट्राइबल आइडेंटिटी के इश्यूज, चैलेंजेस व रोड़ अहैड नामक” विषय पर आधारित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन..

पांगी, 4 अक्टूबर:- राजकीय महाविद्यालय किलाड़ में भारत में ट्राइबल आइडेंटिटी के इश्यूज, चैलेंजेस व रोड़ अहैड नामक” विषय पर आधारित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के अंतिम दिन आवासीय आयुक्त रितिका जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सम्मेलन 1 व 2 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से तथा 4 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने ट्राइबल आइडेंटिटी, के इशूस,चैलेंजेस व रोड़ अहैड नामक” विषय पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन पर कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ प्रोमिला ठाकुर व शोधार्थियों का शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को आत्म विकास के साथ साथ अपनी संस्कृति को भी संजोए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के प्रति नए सिरे से विचार विमर्श करने पर बल देना था। सम्मेलन में विभिन्न शोध पत्रों के माध्यम से जनजातीय समाज, संस्कृति तथा जनजातीय समाज की पहचान को बनाए रखने पर जोर देने की बात की गई। सम्मेलन के समन्वयक महाविद्यालय पांगी की कार्यकारी प्राचार्या डॉ प्रोमिला ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन में ऑनलाइन माध्यम से लगभग 120 के करीब शिक्षाविदों, चिंतकों, शोधार्थियों ने भाग लिया तथा अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से 20 के लगभग शिक्षाविदों, चिंतकों शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र पढ़े व जनजातीय समाज व क्षेत्र की घरी जानकारी साझा की।डॉ प्रोमिला ने बताया की ये अपने तरह की पहली अंतराष्ट्रीय सम्मेलन महाविद्यालय में आयोजित की गई है। इससे पूर्व आवासीय आयुक्त ने “पांगी द डिफरेंट वर्ल्ड ” पुस्तक का भी विमोचन किया। पुस्तक डॉ बिपन चंद राठौर,सुरेंदर सिंह और डॉ प्रोमिला देवी द्वारा लिखी गयी है, यह पुस्तक घाटी की भूगोलिक विशेषता पर आधारित है। सम्मेलन में एसडीएम पांगी रमन घरसंघी, प्रो. विपिन चंद राठौर, प्रो. राकेश राठौर, प्रो. मीना चौधरी, सहायक आचार्य राजकुमार, तुलसी राम, नरेश कुमार,हेमेंद्र सिंह, जितेंद्र केशव, ब्यासो राम, कुलदीप राज, विजय राठौर, भूमेश, दूनी चंद व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैच से 6 घंटे पहले भारी मालवाहक वाहनों के लिए बंद होगी एंट्री

धर्मशाला, 4 अक्तूबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी। मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चौतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी। उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

पाँवटा साहिब में 26 से 28 अक्तूबर तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2023 तक पांवटा में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को भव्य एवं परम्परागत ढंग से आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त सुमित खिमटा ने यह जानकारी आज बुधवार को नाहन में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षणों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगितायें शामिल रहेंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि महिलाओं को अपने उत्पाद के विक्रय का उचित मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि मेले के अवसर पर परम्परागत ढंग से जलाभिषेक एवं कलश यात्रा का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ मेले के आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी। एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा ने बैठक का संचालन करते हुए महोत्सव के दौरान किये जाने वाले प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सचिन्द्र चौधरी, जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जगवीर वर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, जिला माईनिंग आफिसर कुलभूषण शर्मा, खेल अधिकारी अभय सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First