पाँवटा साहिब: पुलिस ने गाँव शतोड डाकघर कांटी मशवा के रहने वाले एक व्यक्ति से डेढ़ किलो चरस बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि चतर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गाँव शतोड डा॰ कांटी मशवा चरस बेचने का धंधा करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई को अमल में लाया है। पुलिस तकरीबन 9:30 बजे दोछोई पुल के पीछे सड़क पर पहुंची, तो पाया कि एक व्यक्ति हाथ में केरीबैग लिए सड़क किनारे खड़ा है। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 525 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर व्यक्ति ने चरस की खेप कहां से लाई थी और कहां बेचने वाला था।