शिलाई : जिला सिरमौर के शिलाई निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की बड़ी लापरवाही से 40 से अधिक बेलेट पेपर ग़ायब होने की खबर आ रही है। प्रशासन यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर यह 40 से अधिक बैलेट पेपर आखिर गए कहां जिस कारण सिरमौर के 40 से अधिक पुलिसकर्मी इस बार बैलेट वोट डालने से वंचित रह गए है।
गौरतलब हो कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 40 से अधिक पुलिसकर्मियों के परिवार और उनके वोट वहाँ पर बने हुए हैं। सुरक्षा के कारण यह पुलिसकर्मी सिरमौर की अलग-अलग जगहों पर तैनात थे, ऐसे में एसपी ऑफिस कार्यालय से पेपर बैलेट लिस्ट निर्वाचन अधिकारी शिलाई कार्यालय को भेजी गई है, लेकिन यह बैलेट पेपर कहां गायब हो गए, कुछ पता नहीं चल रहा है।
वहीं, इस बारे में जब निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 40 के करीब बैलेट पेपर को लेकर जांच की जा रही है। इन बैलेट पेपर को किस ने रिसीव किए है इसको लेकर गहनता से जांच चल रही है। जल्दी ही जो भी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।