Sunday, November 9, 2025

पांवटा साहिब: भूपपुर में आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या, ब्लैक स्कॉर्पियो सवारों ने चढ़ाई कार

- Advertisement -

पांवटा साहिब, 5 नवंबर: खनन और ट्रालों के विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश ने बुधबार को एक युवक की जान ले ली। हरियाणा के कलेसर निवासी अशरफ़ अली (35 वर्ष, पुत्र शेरदीन) की भूपपुर में ब्लैक स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने कार चढ़ाकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, अशरफ़ अली अपने ट्राले को ठीक कराने के लिए भूपपुर आया था। इसी दौरान एप्लाइड फॉर ब्लैक स्कॉर्पियो कार (जिसमें कुर्शीद उर्फ इनाम और उसका भाई आशिक अली पुत्र ज़ाहिद, निवासी कलेसर, सवार थे) ने उसका पीछा किया। भूपपुर पहुंचने पर जब अशरफ़ बाइक से उतरा, तो स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मारी और फिर कार पीछे लेकर उस पर चढ़ा दी।

पीछे से आ रहे अशरफ़ के साथी अमज़द पुत्र मग़लू और इशरार पुत्र आरिफ़, जो सफेद स्कॉर्पियो (HP17A 7866) में सवार थे, ने घायल अशरफ़ को कार में डालकर पांवटा साहिब अस्पताल की ओर रवाना किया। रास्ते में बद्रीपुर ट्रैफिक लाइट पर उन्होंने ब्लैक स्कॉर्पियो को खड़ा देखा। इशरार ने गाड़ी के पास जाकर उस पर पत्थर फेंका, जिस पर हमलावरों ने इशरार को भी कुचलने की कोशिश की और फरार हो गए।

घायल अशरफ़ और इशरार को पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अशरफ़ अली को यमुनानगर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी ट्रालों को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First