पांवटा साहिब, 30 अक्टूबर (न्यूज़डे नेटवर्क): नगर पालिका परिषद मैदान में 24 से 30 अक्तूबर तक खेली गई पहली जंग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को शानदार समापन हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भाटावाली टीम ने कोटली व्यास को 47 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
इस प्रतियोगिता में पांवटा साहिब क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों और वार्डों की कुल 43 टीमों ने भाग लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अरिकेश जंग के अनुसार शुरुआती तीन दौर नॉकआउट प्रणाली के तहत खेले गए, जबकि तीसरे दौर के बाद शीर्ष छह टीमों को दो समूहों में बांटकर लीग मुकाबले आयोजित किए गए। दोनों समूहों से शीर्ष पर रही भाटावाली और कोटली व्यास टीमें फाइनल में आमने-सामने आईं।
फाइनल मुकाबले में बरसे चौके-छक्के
फाइनल में कोटली व्यास ने टॉस जीतकर पहले भाटावाली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भाटावाली के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 144 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में कोटली व्यास की टीम 97 रन ही बना सकी और 47 रनों से मैच हार गई। इस जीत के साथ भाटावाली टीम ने पहली जंग प्रीमियम लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि नेशनल शूटर जुरावर सिंह संधू और अभिमन्यु चौहान रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक अरीकेश जंग के पिता एवं पूर्व विधायक किरनेश जंग भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में भाईचारा मजबूत करते हैं।
विजेता और उपविजेता टीमों को दिए गए नकद पुरस्कार
आयोजकों की ओर से विजेता भाटावाली टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता कोटली व्यास टीम को इकतालीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सुरजीत चौधरी (भाटावाली) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: रोहित (बलदेहा) सर्वश्रेष्ठ फील्डर: गोल्डी (NSUI) वरिष्ठतम खिलाड़ी: विशाल वालिया (57 वर्ष, शमशेरपुर) कनिष्ठतम खिलाड़ी: रिहान मलिक (15 वर्ष) मैन ऑफ द टूर्नामेंट: राकेश चौहान (NSUI) को मिला ।
प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने बेहतरीन अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पूरे सप्ताह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और फाइनल मुकाबले में भारी भीड़ उमड़ी। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में इस प्रतियोगिता को हर वर्ष और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके।


