Sunday, November 9, 2025

सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब के नशा तस्कर कि 1.34 करोड़ की संपति ज़ब्त

पुलिस ने घर से 59 लाख रुपए कैश किया बरामद

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/पाँवटा साहिब :- जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। जिला पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार से अर्जित ₹ 1,34,79,508.37 (एक करोड़ चौंतिस लाख उन्यासी हजार पाँच सौ आठ रुपये सैंतिस पैसे) की संपत्ति की जब्ती की पुष्टि की है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पांवटा साहिब में दर्ज मामला संख्या 379/2017 दिनांक 15.08.2017 के तहत की गई है , जिसमें आरोपी संजय कुमार उर्फ संजु पुत्र श्री मंगत राम, निवासी देवीनगर, पांवटा साहिब के कब्जे से 40.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है। इस पर जिला सिरमौर पुलिस द्वारा PIT NDPS Act (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drug and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई की गई, जिसके पश्चात आरोपी को 3 महीने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार, नाहन भेजा गया था तथा आरोपी की अवैध आय की जांच के लिए डीएसपी (मुख्यालय) रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में वित्तीय जांच टीम गठित की गई जिसके द्वारा गहन जांच की गई जांच उपरांत सक्षम प्राधिकारी ने एन.डी.पी.एस. अधिनियम-1985 के अध्याय 5-ए के तहत उक्त नशे बेचकर अर्जित अवैध संपत्ति ज़ब्त करने की पुष्टि की है

एसपी सिरमौर ने बताया कि यह सफलता सिरमौर पुलिस की पेशेवर दक्षता और नशा तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को परमाणित करती है। यह कार्रवाई न केवल तस्करों के विरुद्ध है, बल्कि उन वित्तीय लाभों के खिलाफ भी है जो इस अवैध व्यापार को प्रोत्साहित करते हैं। यह जब्ती जिले में सक्रिय ड्रग नेटवर्क की आर्थिक नींव पर सीधा प्रहार है।इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस द्वारा अन्य पाँच मामलों में भी वित्तीय अन्वेषण के तहत अपराधियों की कुल ₹95,00,485.85, ₹70,70,702.29, ₹54,08,791.37, ₹52,72,225.73 तथा ₹35,99,837.92 की अवैध संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी द्वारा सीज/फ्रीज किया जा चुका है। अब तक जिला सिरमौर पुलिस कुल छह मामलों में ₹ 4,43,31,551.53 की नकदी/अवैध संपत्ति सीज या फ्रीज करवाने में सफलता प्राप्त कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First