Sunday, November 9, 2025

जिला सिरमौर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी कामयाबियां मिली

- Advertisement -

पाँवटा साहिब थाना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कीर्तन सिंह पुत्र श्री धनी राम, निवासी गोंदपुर, तथा उसकी महिला साथी, मूल निवासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी गोंदपुर, मोटरसाइकिल नंबर HP17H-6385 (HF-डिलक्स) पर विकासनगर की ओर से नशे की खेप लेकर आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 5.070 किलोग्राम भुक्की/चूरापोस्त बरामद की गई।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत से 10 अक्टूबर 2025 तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे बेचने की योजना थी।

दूसरी कार्रवाई: खांसी की दवा की आड़ में प्रतिबंधित सिरप की तस्करी

इसी दिन, पुलिस टीम जल शक्ति विभाग कार्यालय, पांवटा साहिब के बाहर गश्त व यातायात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार नंबर HP71-6317 को रोका गया।

चालक यादवेन्द्र सिंह पुत्र हुक्म सिंह, निवासी वरदान भवन, पुलिस कॉलोनी, ददाहू, की तलाशी लेने पर उसकी कार से 100 मिलीलीटर की 10 बोतलें (मार्का Lykarex-T Cough Syrup – Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup) बरामद की गईं।

आरोपी कोई वैध पर्ची या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके खिलाफ भी ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत से पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह प्रतिबंधित सिरप कहां से लाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First