Sunday, November 9, 2025

यमुना शरद महोत्सव का भव्य शुभारंभ, नशा मुक्ति को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली रैली

- Advertisement -

पांवटा साहिब: धार्मिक आस्था, संस्कृति और सामाजिक संदेश का संगम यमुना शरद महोत्सव आज पांवटा साहिब में विधिवत रूप से आरंभ हुआ। इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब गुरजीत सिंह चीमा और तहसीलदार ऋषभ शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पावन यमुना घाट पर की गई, जहां वेद-मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन-यज्ञ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने यमुना मैया से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण की कामना की। हवन के बाद शरद महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

महोत्सव के अगले चरण में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गुरुद्वारा मैदान से गुरू नानक मिशन स्कूल तक निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समाज को जागरूक किया। “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” और “युवा शक्ति – राष्ट्र की संपत्ति” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

रैली के उपरांत गुरू नानक मिशन स्कूल के प्रांगण में नशा मुक्ति पर केंद्रित विविध सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति, कविता-पाठ, भाषण एवं गीतों के माध्यम से समाज में व्याप्त नशे की बुराईयों को उजागर किया। कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा विशेष तौर पर शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “नशा हमारे समाज की जड़ें कमजोर कर रहा है। इस बुराई को समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। विद्यालय स्तर पर इस तरह के अभियान अत्यंत सराहनीय हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, गुरू नानक मिशन स्कूल की प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला, अध्यापक वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First