न्यूज़डे नेटवर्क/शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए राज्य के लिए दो नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये विद्यालय शिमला जिले के कोटखाई और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खुलेंगे।
यह फैसला देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना के तहत लिया गया है। इन विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप पूर्व-प्राथमिक स्तर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के हजारों बच्चों को अपने ही जिलों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।
रोहित ठाकुर ने कहा कि नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने इस पहल को संभव बनाने में सहयोग के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का विशेष आभार भी व्यक्त किया।


