पाँवटा साहिब /कमराऊ। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित की शाखा बद्रीपुर और कमराऊ की ओर से गाँव मालवा सूरजपुर व कमराऊ में नावार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बद्रीपुर शाखा प्रबंधक पी.आर. चौहान सूरजपुर गाँव में तथा शिवम चौहान कमराऊ गाँव में उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों को बैंक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव और जमा पूंजी की सुरक्षा को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, एमआरएलएम, एनयूएलएम तथा विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मौके पर बैंक द्वारा ग्रामीणों की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण भी करवाया गया।


