न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब, 29 सितम्बर। डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब ने नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बब्लू पुत्र सोम, निवासी ग्राम भंटावाली, तहसील पांवटा साहिब को बातापुल से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2.490 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामदगी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी पाँवटा साहिब देवी सिंह ने बताया कि आरोपी को कल मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नशा तस्करी व अवैध कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि नशे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशा कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पांवटा साहिब क्षेत्र में नशे के फैलते जाल को खत्म करने के लिए पुलिस कड़े कदम उठा रही है।


