पांवटा साहिब, पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 168 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
गिरफ्तार युवकों की पहचान आसिफ अली (28) पुत्र जाकिर हुसैन निवासी गांव रामपुर बंजारन, डा. धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि.प्र.) तथा मोनू बिरला पुत्र कश्मीरा निवासी प्रतीत नगर, डा. रायवाला, तहसील व जिला देहरादून (उत्तराखण्ड) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है।मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने की है।