न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब:- उपमंडल पांवटा साहिब के श्यामपुर स्थित साई विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीती रात चोरी की वारदात हुई। देर रात लगभग 1 बजकर 25 मिनट पर एक युवक स्कूल में घुस आया और नगदी के साथ एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान चुरा ले गया।चोरी की घटना स्कूल के ही कैमरों में कैद हो गई है। इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य ने पुलिस चौकी सिंहपुरा (थाना पुरुवाला) में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। उसने प्रिंसिपल ऑफिस की खिड़की तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। आशंका जताई जा रही है कि चोरी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल स्कूल प्रबंधन चोरी गए सामान का आंकलन कर रहा है उनके प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 80 हजार रुपये से अधिक की नगदी गायब है। साथ ही स्कूल संबंधी कई दस्तावेजों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।