न्यूज़डे नेटवर्क/शिलाई: उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को शिलाई विश्राम गृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिलाई मंडल कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में ब्लड बैंक नाहन की विशेष टीम मौजूद रही, जिसने रक्तदाताओं से रक्त संग्रहण किया। इस दौरान कुल 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिलाई मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने कहा कि उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन लगातार जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय है और आज का यह शिविर भी उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर अतर राणा ,मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील, राजेश राणा, दिनेश सिंगटा, शशि कपूर, रविंद्र राणा, दलीप सिंगटा, बीडीसी सदस्य प्रियंका, रेणु बाला सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।