पांवटा साहिब (सिरमौर): उपमंडल पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा के अंतर्गत आर.जे. क्रेशर शामपुर, मानपुर देवड़ा, पटवार वृत गौरखुवाला क्षेत्र से लापता हुए अध्यापक रूपलाल का शव वीरवार को बरामद कर लिया गया।
रूपलाल कल सतोन के पास गिरि नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया था। इसके बाद से उनकी लगातार तलाश की जा रही थी। आज उनका शव बरामद कर लिया गया जिसकी शिनाख्त हो चुकी है।मामले की पुष्टि नायब तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश ठाकुर ने की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।