न्यूज़डे नेटवर्क/पाँवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सतौन क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जब गिरी नदी पार करते हुए एक निजी स्कूल का अध्यापक तेज बहाव में बह गया। मिली जानकारी के अनुसार रुपलाल (36) पुत्र मुन्नुराम, निवासी ठक्कर गवाना, बुधवार को ड्यूटी पूरी कर KVN स्कूल चांदनी से अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे वह गिरी नदी को पार कर रहे थे कि अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि उन्हें आखिरी बार सडयार क्षेत्र में बहते हुए देखा गया।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया गया। सतौन पुल पर गोताखोर टीम भी तैनात कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस व प्रशासन की टीम नदी किनारे मौजूद है और लापता अध्यापक की तलाश जारी है।