पांवटा साहिब। सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर द स्कॉलर्स होम स्कूल में भव्य समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि एस.डी.एम. पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा रहे, जबकि विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद 15 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मानित शिक्षकों में रीता देवी, सुरक्षा, शिखा बंसल, शैलजा कुमारी, मीनाक्षी सैनी, रीना शर्मा, रविंदर कौर रैना, अंकिता शर्मा, स्वाति, अनिरुद्ध पराशर, जितेन्द्र कौर, अनीता नोडियाल, अनीता देवी, शीतल चौधरी और आंचल शामिल रहे।
इसी प्रकार विभिन्न विद्यालयों के 24 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। अंत में समिति अध्यक्ष नत्थी मल वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।