न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पांवटा साहिब उपमंडल के बांगरन पुल के पास गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज हो गया है, जिसके चलते नदी किनारे बसे घरों पर संकट मंडराने लगा है। सोमवार को एसडीएम और तहसीलदार पांवटा साहिब ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। अब तक 50 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। इस बीच कटाव की चपेट में आने से पाला राम पुत्र मोलक राम निवासी गांव बांगरन का मकान ढह गया। वहीं, राम कुमार पुत्र डिमा की गोशाला भी गिर गई। अन्य कई घरों पर भी खतरा बना हुआ है और लोग लगातार दहशत में हैं।