न्यूज़डे नेटवर्क/पाँवटा साहिब : शिवालिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड, पुरुवाला में काम कर रहे सादिल (20 वर्ष), पुत्र श्री इंतज़ार, निवासी काडा वाडी, कादर चौक, बदायूं (उ.प्र.) की शीशा ग्राइंडिंग मशीन पर काम करते समय दुर्घटनावश मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक, वीरवार दोपहर करीब 12 बजे सादिल व उसके सहकर्मी शीशे को ग्राइंडिंग मशीन पर रख रहे थे। इस दौरान अचानक शीशा बीच से टूट गया और उसका टुकड़ा सादिल के पेट में जा लगा। गंभीर चोट लगने के कारण वह वहीं गिर पड़ा और खून बहने लगा।सहकर्मियों ने तुरंत उसे जे.सी. जुनेजा अस्पताल सुरजपुर पहुँचाया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल देहरादून रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को परिजनों के आने के बाद सुपुर्द किया जाएगा और पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जाँच शुरू कर दी है!