पाँवटा साहिब :- पुलिस थाना पुरुवाला के तहत बांगरन चौक के समीप बोलेरो गाड़ी की टक्कर से एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिव्यांशु पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। ये परिवार मूलतः राजस्थान से ताल्लुक रखता है। मृतक दिव्यांशु के पिता पिछले करीब 13 वर्षों से बांगरन में दुकान चला रहे हैं।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार रात करीब 8 बजे उस समय पेश आया, जब दिव्यांशु अपने पिता की दुकान के सामने सड़क पार कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से उसे मृत घोषित कर दिया। उधर प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।
एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि बोलेरो चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।