कपिल शर्मा/पांवटा साहिब। क्षेत्र का मुख्य बस स्टैंड, जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अलग-अलग जगहों की ओर सफ़र करते हैं, आजकल बदइंतज़ामी और गंदगी का शिकार बना हुआ है। स्थिति यह है कि जैसे ही कोई यात्री बस स्टैंड पर प्रवेश करता है, सबसे पहले उसका सामना तेज़ बदबू से होता है।
दुकानदारों के अनुसार, पुरानी बिल्डिंग परिसर में कई दिनों से गंदा पानी जमा हुआ है। उचित निकासी व्यवस्था न होने और सफ़ाई में लापरवाही के कारण यह पानी अब सड़ांध मारने लगा है। यात्रियों का कहना है कि दुर्गंध के चलते यहां खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं स्थानीय दुकानदार भी इस समस्या से परेशान हैं, क्योंकि ग्राहकों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है। यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड पर साफ़-सफ़ाई की नियमित और उचित व्यवस्था नहीं है और न ही गंदे पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध। इससे यात्रियों को न केवल असुविधा झेलनी पड़ती है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों का भी ख़तरा बना हुआ है।
स्थानीय दुकानदार टीका राम, वीरेन्द्र तोमर, सुनील, ने एचआरटीसी से जल्द से जल्द सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करने और जल निकासी की पुख़्ता व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।