Tuesday, September 23, 2025

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 पद तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 15 पदों पर निकली भर्ती

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब, 13 अगस्त। बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब संतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 पदों तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 15 पद भरे जाने है, जिसके लिए पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर वांछित सत्यापित दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में 01 सितंबर, 2025 सायं 5.00 बजे तक आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 10 सितंबर 2025 को प्रातः 10.00 बजे उप मण्डल अधिकारी (ना०) पांवटा साहिब के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए अभ्यार्थी चयन प्रक्रिया से सम्बन्धित प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की मूल प्रति सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों। इस सम्वन्ध में अलग से व्यक्तिगत बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे और न ही किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय होगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के दुगाना पंचायत में दुगाना-02, कमरउ पंचायत में पारलो सुकारा, सालबाला पंचायत में पुरूवाला, भाटांवाली पंचायत में भाटांवाली-01, मिश्रवाला पंचायत में मिश्रवाला-3 तथा भनेत हल्द्ववाडी पंचायत के भनेत डाबरा सहित 6 पद भरे जाने है। जबकि आंगनवाड़ी सहायिकाओं के भाटांवाली पंचायत में किशनपुरा-01, कठवाड पंचायत में कठवाड-01, कठवाड-02 तथा उधोग, अम्बोया पंचायत में अम्बोया-02, बद्रीपुर पंचायत में बद्रीपुर-01, शिल्ला पंचायत में जाजला, कांडो कांसर पंचायत में डबरोग, बहराल पंचायत में बहराल-01,
कलाथा बढाणा पंचायत में कलाथा-01 व बेलघार, माशू पंचायत में माशू-02, नगरपालिका पांवटा साहिब में बार्ड न0 5-1, रामपुर भारापुर पंचायत में रामपुर-1 तथा सखोली पंचायत के लोहागो सहित 16 पद भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 रखी गई है, जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को नियमानुसार अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे, प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक हिमाचल की स्थाई निवासी व उसी आंगनवाड़ी संग्रहण क्षेत्र की सामान्य निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में उसका नाम दर्ज होना चाहिए। इस आशय का प्रमाण- पत्र सम्बन्धित कार्यकर्ता द्वारा जारी व संबंधित पर्यवेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करवाकर आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First