Tuesday, September 23, 2025

नाहन बस स्टैंड पर मारपीट, HRTC कर्मी घायल – पुलिस जाँच में जुटी

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क/नाहन, 20 मई: आज सुबह क़रीब 6 बजे के आस-पास नाहन बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एचआरटीसी (HRTC) की पांवटा साहिब–शिमला रूट पर चलने वाली सुपर फास्ट बस के परिचालक और कुछ स्थानीय व्यक्तियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुँच गया। घटना के अनुसार, बस को काउंटर पर लगाने के दौरान जब परिचालक ने बस का दरवाज़ा साइड देखने के लिए खोला, तो बाहर खड़े एक व्यक्ति ने दरवाज़ा ज़ोर से बंद कर दिया। इससे परिचालक को सिर पर चोट आ गई। जब परिचालक ने इसका कारण पूछा, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय व्यक्ति ने फ़ोन कर कुछ और लोगों को भी मौके पर बुला लिया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि HRTC का यह रूट ठप हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जाँच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First