पांवटा साहिब के शुभखेड़ा से कल लापता हुई लड़की को देहरादून के रेलवे स्टेशन पर से ढूंड लिया गया है! ये बच्ची शुबखेड़ा में सैनी पेट्रोल पम्प के पास अपने माता पिता के साथ रहती है ये परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है तथा पाँवटा साहिब में माँ चाय बेचने वह पिता मिस्त्री का काम करता है ! जानकारी के मुताबिक देहरादून रेलवे स्टेशनपर रेलवे पुलिस ने बच्ची को अकेला पाया तो पुछताछ करने पर बच्ची ने अपना पता बताया पुलिस द्वारा बच्ची के मां बाप से संपर्क किया गया और बच्ची के बारे में उन्हें बताया! बच्ची के माता पिता उसको लेने देहरादून गये जहाँ पुलिस द्वारा बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया गया ! बताया जा रहा है की बच्ची मां की डांट से नाराज हो कर बिहार अपने गांव जाने की फिराक मे थी उस से पहले ही पुलिस की नजर में आ गई।