कपिल शर्मा (न्यूज़डे नेटवर्क) :- महासू महाराज मंदिर कमेटी पश्मी के सदस्यों द्वारा आगामी 13 अप्रैल को होने वाले महासू महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वह शिखा पूज़न के लिए प्रदेश वह देश के विभिन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दे रहे है! इसी कड़ी मे बुधवार को दिल्ली में श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जो संस्कृति व पर्यटन मंत्री भारत सरकार के रूप में सेवारत हैं को विशेष आमंत्रण दिया मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंत्री महोदय को महासू महाराज का गौरवशाली इतिहास तथा पौराणिक महत्व बताया तथा आगामी 13 अप्रैल को नये बनाये गए महासू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया! आपको बता दें कि चालदा महासू महाराज जी जो हिमाचल वह उत्तराखंड के आराध्य देव हैं उनका इतिहास में पहली बार आगामी नवंबर माह में ख़त शिलाई के गाँव पशमी में आगमन होना प्रस्तावित है जो शिलाई क्षेत्र के साथ ही साथ सम्पूर्ण ही सिरमौर क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय हैं इसी के तहत कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली जाकर संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें इस मंदिर की प्रतिष्ठा वह शिखा पूजन में विशेष रूप से आने का न्यौता दिया तथा मंत्री जी ने भी सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा मंदिर निर्माण व महासू महाराज के आगमन हेतु होने वाले कार्यक्रमों के लिए यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। सिरमौर के इतिहास में यह पहली बार होगा कि किसी मंदिर को इतने बड़े धार्मिक आयोजन का अवसर प्राप्त होगा जिसकी तैयारियाँ पश्मी गाँव में युद्ध स्तर पर चल रही हैं!