न्यूजडे नेटवर्क/पांवटा साहिब (भरली)
महाविद्यालय भरली आंज भोज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नसीमा बेगम, निदेशक, नागरिक आपूर्ति निगम, और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. तोमर (पूर्व पत्रकार, न्यूज़ 18) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद प्राचार्य डॉ. रितु पंत ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को नशामुक्ति, निरंतर अध्ययन और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने की सलाह दी। वहीं, विशिष्ट अतिथि जी.एस. तोमर ने जीवन में संघर्ष, समर्पण और संकल्प के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल उल्लासमय बन गया।समारोह का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।