न्यूजडे नेटवर्क/ शिमला
राजकीय डिग्री कॉलेज चायल कोटी में 17 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दीपशिखा भारद्वाज ने जानकारी दी कि इस समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर आयुष विभाग के सौजन्य से कॉलेज परिसर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ रोगियों की जांच करेंगे और मुफ्त दवाइयां वितरित करेंगे। प्राचार्य ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।