पाँवटा साहिब बस अड्डे पर दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण वह बिना अनुमति के अड्डा परिसर में रेडी लगाने वालो के खिलाफ एचआरटीसी वह पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई! पाँवटा साहिब का बस अड्डा सिरमौर के सबसे व्यस्त वह भीड़ भाड़ वाले अड्डे में शामिल है यहा से उतराखण्ड व हरियाणा-पंजाब के लिए सेकड़ो बसे प्रतिदिन गुजरती है! अड्डा प्रभारी पावटा साहिब ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों से बाहर सामान रखने से आये दिन अड्डा परिसर में जाम की स्थिति बन रही हैं! दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन वह सामान अंदर नहीं कर रहे थे इसलिए उन्होंने पुलिस के सामने एक बार फिर से चेतावनी दी गई है कि वो विभाग द्वारा आवंटित दुकानों में ही अपना सामान लगाए ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो अन्यथा पुलिस द्वारा दुकानदारों के चालान काटे जाएँगे!
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ रेड्डी- फ़्ली वाले बिना विभाग की अनुमति के अड्डा परिसर में रेड्डी लगा कर के सामान बेच रहे हैं जो कि ग़लत है उनको भी आख़री बार चेताया गया है कि वो भी बिना विभाग की लिखित अनुमति के अड्डा परिसर के अंदर रेड्डी नहीं लगा सकते! उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी कई बार विभाग की तरफ़ से इनको अवैध अतिक्रमण व रेडी लगाने को लेकर चेताया गया है परंतु कुछ दुकानदार इसको गंभीरता से नहीं ले रहे!