Sunday, January 12, 2025

उपायुक्त सिरमौर ने जिला में गैस सिलेंडर डिलीवरी शुल्क किए निर्धारित

- Advertisement -

नाहन 8 जनवरी। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी निवारण आदेश 1977 के तहत दी गई शक्तियों के अनुरूप सिरमौर जिला में विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे 10 किलोग्राम व 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अतिरिक्त परिवहन/श्रम शुल्क निर्धारित कर आदेश जारी किए है।

आदेशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम लिमटिड नाहन-1 शहरी के आपूर्ति क्षेत्र, नाहन शहर, एमसी क्षेत्र, वार्ड नं0 1 से 13 तथा कैंट क्षेत्र, चिडावाली, यशवंत विहार, जाबल का बाग, तालों आदि क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलिवरी व रामाधौण के केद्र बिन्दु तक के लिए 10 कि.ग्रा. सिलेंडर का शुल्क 11 रुपये तथा 14.2 कि.ग्रा. सिलेंडर का शुल्क 22 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार नाहन के ग्रामीण क्षेत्र में गैस वितरण एजेंसी हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम लिमटिड नाहन-2 के आपूर्ति क्षेत्र में आने वाले, जुडडा, देवका, सेन की सेर, सेनवाला व निचला अंबवाला आदि क्षेत्रों में 10 कि.ग्रा. सिलेंडर का शुल्क 10 रुपये तथा 14.2 कि.ग्रा. का 20 रुपये निर्धारित है।
जबकि कटोला, विक्रमबाग, गणेश का बाग, वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला मातर, बनेठी, सुरला, इत्यादि क्षेत्रों में 11 रुपये व 22 रुपये, रखनी, मातर, नेरला, कोलावाला भूड, चाकली, सतीवाला, के लिए 12 रुपये व 24 रुपये दर निर्धारित है।
डुंगाघाट, जामन की सेर, मडीघाट, क्यारी में 15 रूपये व 30 रूपये, लानाबाका, ठाकुरद्वारा, बागथन में 18 रूपये व 36 रूपये, जबकि सिरमौरी मंदिर, मेहदोबाग, ढंगयार, जयहर, बसांह में 22 रूपये व 44 रूपये, बोहलघाट, मानगड, नयागांव में 25 रूपये व 50 रूपये, डींगर किनर, चनालग, मानरिया आदि क्षेत्रों में 28 रूपये व 56 रूपये निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार गैस एजेन्सी मैसर्ज पोसवाल इंडेन ग्रामीण वितरक खैरी त्रिलोकपुर के वितरण क्षेत्र में आने वाले कालाअंब, नागलसुकेती, मोगीनंद, त्रिलोकपुर, बर्मापापडी आदि क्षेत्रों में 10 व 20 रूपये जबकि जंगलाभूड, कंडयीवाला, डाकरा आदि में 11 व 22 रूपये निर्धारित है। मैसर्ज सराहां कलां इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी सराहां के वितरण क्षेत्र सराहां, नवलघाट, बनाड, काहन आदि में 10 रूपये व 20 रूपये, धमाकडी की जोहडी, लानाबांका, चरपडी, बागपशोग, चरानीघाट, डूंगाघाट, आदि में 11 व 22 रूपये, बंबयार, भडयार, प्रेमनगर, निहोग, सिरमौरी मंदिर, डेलन, गलानाघाट, शोटिया, डिलमन, कुजी आदि में 12 व 24 रूपये, बागथन, राजयों, देवरीया दसाणा, बनाड़, गागल शिकोर, तकांहां आदि में 14 व 28 रूपये, जामन की सेर, ठाकरद्वारा, महल प्रीतनगर, शेरशोग, में 18 व 36 रूपये निर्धारित किए गए है। मैसर्ज खंडूजा एचपी गैस एंजेंसी माजरा के आपूर्ति क्षेत्र माजरा , मिश्रवाला, पडदूनी, पातलियों, मेहलीयां, जगतपुर आदि में 10 व 20 रूपये, व्यास कोटडी, गुलाबगढ़, टोकानगला, जामनीवाला, किशनपुरा, बद्रिपुर आदि में 11 व 22 रूपये, कोलर, हरिपुर खोल, बोहलियों, सतीवाला, मालोंवाला, बनकलां, झील, लोहगढ़, जामनीघाट, मातर भेडों, नलका संभाका, कोदेवाला आदि क्षेत्रों में 12 व 24 रूपये निर्धारित है। मैसर्ज प्रदीप गैस सर्विसिज पांवटा साहिब के अंतर्गत एमसी क्षेत्र पांवटा साहिब, तारूवाला, किशनपुरा, बद्रीनगर इत्यादि क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलिवरी 11 व 22 रूपये, बेहराल, शिवपुर, निहालगढ़, राजबन, बांगरन, सालवाला, अजौली, किशनकोट, घुटनपुर, अमरगढ़, करतपुर आदि में 11 व 22 रूपये, ब्यास कोटडी, जामनीवाला, टोका नगला, कुंडियों में 12 व 24 रूपये निर्धारित है। इसी प्रकास मैसर्ज पांवटा इंडेन एचपी पेट्रोल पंप भूपपुर के आपूर्ति क्षेत्र केदारपुर, भूपपुर, भाटांवाली, किशनपुर, घुटनपुर, तारूवाला, तिब्तन कलोनी, एमसी क्षेत्र पांवटा में 10 व 20 रूपये, माजरा, मटकमाजरी, क्यारदा, भगवानपुर, किरतपुर, अमरगढ आदि में 11 व 22 रूपये, पल्होडी, सैनवाला, खैरी, गुगरों आदि में 12 व 24 रूपये निर्धारित किया है।
मैसर्ज शहीद कुलवीन्दर गैस एजेंसी ददाहु के वितरण क्षेत्र ददाहु मुख्य बाजार, तहसील कालोनी में 10 व 20 रूपये, खाला क्यार, बेडोन, बायला, कांसर, जमटा, मेहत, जटोंन आदि में 11 व 22 रुपये, चूली, कटाहशीतला, कांगटा, कोटला मोलर, पंजाहल, गनोग, बडग, कठियार, चाडना, नेहली धीडा, धारटारन, चूलडिया आदि क्षेत्रों में 14 व 28 रुपये, गिरीनगर, पडदूनी, टोकियां, थाना कसोगा, धगेडा, तालों, बिरला, तिरमली, चिया, कटवाडी बागडथ, नडासी, मधाणा, धौलाकुआं, कोटी धीमान, छोउ भोगर, चांदनी, शडियार, भजोंड, खूड द्राबिल, मानल, जरग, केलेवाडा आदि में 17 व 34 रुपये, घाटों, भरोग बनेडी, कुजुवाला, मालगी, लाना पालर, अंधेरी, सैंज, सुंदरघाट, बेचड का बाग, पराडा, उंच्चा टिक्कर, कोटघाट, महिपुर, नेहर रजोली, चकनाल, पनयाली, नवादा, पुडली, छपरांणा आदि में 20 व 40 रुपये, भेनु, भगयानघाट, मानरिया आदि में 25 व 50 रुपये निर्धारित किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First