रोहडू अढाल के रहने वाले हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पद पर नव निर्वाचित होने वाले प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह विवादों में घिर गए हैं गौरतलब है कि युवा कांग्रेस के नियमों के तहत सबसे अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी को अध्यक्ष बनाया जाता है। हालांकि, छत्तर सिंह अभी आधिकारिक रूप से अध्यक्ष नहीं बने हैं परंतु अगर विवाद सही पाए जाते हैं तो छत्तर सिंह के हाथों से कुर्सी जा सकती है। छत्तर सिंह पर जन्म तिथि संबंधित दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। जिसको लेकर एसपी ऑफिस सिरमौर को लिखित शिकायत मिली है एसपी ऑफिस से शिकायत पाँवटा साहिब पुलिस थाना में स्थानांतरित की गई है! शिकायत में अखिल अग्निहोत्री के अनुसार छत्र सिंह ने जन्मतिथि 20-08-1988 से बदलकर 20-08-1989 कर ली। जबकि उनके पंचायत परिवार नकल प्रमाण पत्र और 10वीं के प्रमाण पत्र में जन्मतिथि 20-08-1988 ही दर्ज है। अखिल के अनुसार युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आयु सीमा 18 से 35 निर्धारित की गई थी। लेकिन उन्होंने सीएमओ पोर्टल पर जाली दस्तावेज पेश किए गए हैं! छत्र सिंह का बर्थ सर्टिफ़िकेट सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब से जारी हुआ है जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पूरे मामले पर सीएमओ की प्रतिक्रिया
सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने कहा कि इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। हालांकि शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत दर्ज होती है, तो कानूनी सलाह लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।
डीएसपी पांवटा अदिति सिंह ने कहा कि छत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि छत्तर सिंह को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चुनाओ में 60 हजार वोट प्राप्त हुए हैं। वह NSUI के प्रदेशध्यक्ष भी रह चुके हैं और CM सुक्खू के करीबी है वहीं शिकायतकर्ता अखिल अग्निहोत्री दूसरे नंबर पर रहे उनको 37 हजार वोट मिले हैं और यह डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के हल्के ऊना से आते हैं।