कपिल शर्मा (पाँवटा साहिब) :- हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांस्पॉट कॉरपोरेशन हमेशा से ही आम लोगो को सुविधाएँ प्रदान करने में सरकार का एक प्रमुख स्तंभ रहा है! महिलाओं को बस किराये में 50% की छूट हो चाहे साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए किराये में 30 प्रतिशत की छूट हों! सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को एचआरटीसी के माध्यम से लोगो तक पहुँचाया जा रहा है ! सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए एचआरटीसी उन घाटे वाले रूटों पर भी बसें चला रहा है, जहां बसें चलाने से निजी बस ऑपरेटर इंकार कर देते हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में निगम की आय करीब 15 करोड़ बढ़ी थी परन्तु फिर भी आज के दौर में यह विभाग अपने कर्मचारियों के वेतन व भत्ते तथा पेंशनभोगियों पर होने वाले व्यय आदि को निकालने में कड़ीं मशक़्क़त कर रहा है! हर महीने एचआरटीसी को अपने कर्मचारियों को वेतन देने और पेंशन देने के लिए सरकार की तरफ देखना पड़ता है। सरकार से पैसा आएगा तभी वेतन व पेंशन की अदायगी हो सकेगी, क्योंकि एचआरटीसी की खुद की माली हालत ठीक नहीं है। घाटे से बाहर निकालने के लिए सरकार व अधिकारियो में मंथन होता रहता है! सरकार अधिकारियो से महत्वपूर्ण सुझाव लेती रहती है की किस तरहा निगम की आय में वृद्धि की जा सके! इन सब के बावजूद भी सरकार वह अधिकारी एचआरटीसी को चपत लगाने वाले लोगो पर कार्रवाई करने से कतरा रही है!
एचआरटीसी दुकानों पर बिना किराया दिये अवेध कब्ज़ा
अभी भी एचआरटीसी की दुकानों पर सालो से कब्ज़ा जमाये लोगों पर निगम का लाखों का किराया पेंडिंग है परन्तु अधिकारी इसमें कोई दिलस्पी नहीं दिखा रहे है! न्यूज़डे नेटवर्क द्वारा पिछलें काफ़ी समय से पाँवटा साहिब का मामला जिसमे एक दुकान दार ने पिछले 15 साल से एचआरटीसी को किराये का भुगतान (लगभग 18 लाख) नहीं किया है लगातार उठाया जा रहा है! एचआरटीसी के एमडी तथा आरएम से समक्ष लगातार इस विषय को उठाया जा रहा है परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है!
बस्टैंड पर पूरा दिन खड़े रहते है वाहन
दूसरा बस्टैंड के अंदर प्राइवेट बसें मात्र 70/- की एंट्री पर्ची लेकर पूरा दिन बसें खड़ी करते है जिससे बस्टैंड पर जाम लगा रहता है जबकि देहरादून, चंडीगढ़ आईएसबीटी पर घंटों के हिसाब से पे करना पड़ता है जिससे उनकी इनकम ज़्यादा होती है और बिना मतलब के वाहन बस्टैंड पर खड़े नहीं होते है तो जाम भी कम लगता है!
कमाऊ रूटो पर एचआरटीसी की सीमित बस सेवा
एचआरटीसी येसे रूटो पर बस सेवा चलाने में कर्मचारियों की कमी का रोना रो कर असमर्थता जताती है जो की कमाऊ साबित हो सकता पाँवटा साहिब से अयोध्या, वृंदाबन, खाटू श्याम तथा लोकल रूट देहरादून के लिये एचआरटीसी की कोई स्पेशल बस सेवा नहीं है!