पांवटा साहिब:- जीओ फाइबर कंपनी पाँवटा साहिब में काम करने वाले 21 वर्षीय युवक की करंट लगने से बुधबार को मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब में पांवटा सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक करंट लगने के कारण पांवटा अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था जिसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची व मृतक के साथियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका साथी विक्की पुत्र पवन कुमार निवासी गांव मुखाली डाकघर चौगामा जिला करनाल हरियाणा जो कि जीओ फाइबर कंपनी पाँवटा साहिब में काम करता है। बुधवार को सुबह के समय जब वह जीओ फाइबर कंपनी के एक अन्य कर्मचारी के साथ कंपनी के लगे पोल पर काम कर रहा था। इस दौरान काम करते समय अचानक विक्की अनियंत्रित होकर साथ में जा रही बिजली की एचटी लाइन की तार से हाथ लग गया और करंट लगकर गिर गया। जिसके बाद उसे उनके साथी कर्मचारी द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां डाक्टर द्वारा उसकी जांच करने पर विक्की को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है!