बाँगरन चौक पाँवटा साहिब पर सैकड़ो मज़दूर इस आस में सुबह 6:30 बजे से इक्कठा होना शुरू हो जाते है कि अपनी आजीविका चलाने के लिए शायद उन्हें कुछ काम मिल जाएगा! और ये सैकड़ो मज़दूर पिछले कई वर्षों से ईसी चौक पर खड़े होकर मिले काम से ही अपना परिवार चला रहे है! परन्तु आज सुबह बाँगरन चौक पर ज्वालापुर निवासी एक ग्रामीण लेबर वालों से हाथापाई कर उन्हें आगे से चौक पर नहीं खड़े होने की धमकी देने लगा! लेबर वाले डर के मारे इधर उधर भागने लगे! चौक पर खड़े एक मज़दूर राम कुमार ने कहा कि ज्वालापुर निवासी ये ग्रामीण ज़बरदस्ती मजदूरों को 500 रुपये दिहाड़ी में गेहूँ की कटाई के लिए जाने को बोल रहा हैं नहीं चलने पर मजदूरों के साथ हाथापाई कर रहा है तथा चौक से सभी मजदूरो को भगाने लगा हैं! मजदूरो ने आरोप लगाया कि गत रोज़ पहले भी ईसी ग्रामीण ने 700 रुपये दिहाड़ी पर कुछ मजदूरो को खेत पर गेहूँ कटवाने ले गया था परन्तु देर शाम तक काम करवाने के बाद 500-500 रुपये देकर मजदूरो को भगा दिया था इसलिए कोई भी मज़दूर इनके साथ जाने को तैयार नहीं हैं!