Tuesday, November 5, 2024

सतवंत अटवाल को हिमाचल के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार, संजय कुंडू को बनाया गया आयुष विभाग का प्रधान सचिव

- Advertisement -

तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल को हिमाचल के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है! सतवंत अटवाल अभी विजिलेंस की एडीजीपी हैं। उनके पास सीआईडी के ADGP का भी अतिरिक्त कार्यभार है! गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशों के बाद आज डीजीपी संजय कुंडू को उनके अहम पद से हटाकर प्रधान सचिव आयुष विभाग तैनात किया है।

कौन हैं सतवंत अटवाल?

1996 बैच की आईपीएस अधिकारी, सुश्री सतवंत अटवाल त्रिवेदी को हिमाचल प्रदेश राज्य की पहली महिला आईपीएस के साथ-साथ एनआईए और बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी होने का गौरव प्राप्त है। सुश्री त्रिवेदी ने हिमाचल प्रदेश के अपने कैडर के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित पुलिस संगठनों के विभिन्न पदों पर एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सराहनीय सेवाओं की समृद्ध गाथा का श्रेय अपने नाम किया है। इसके अलावा, उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यान्वयन की सफलतापूर्वक शुरुआत की है। वह क्लिनिकल साइकोलॉजी में स्वर्ण पदक विजेता हैं और जर्मन में, उन्होंने एफबीआई नेशनल एकेडमी, न्याय विभाग, यूएसए से जांच और नेतृत्व में डिप्लोमा का सराहनीय गौरव प्राप्त किया है।

हिमाचल हाईकोर्ट ने दिए थे संजय कुंडू को पद से हटाने के आदेश

बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 26 दिसंबर, 2023 को संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के आदेश दिए थे ! कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि संजय कुंडू को बतौर डीजीपी और शालिनी अग्निहोत्री को बतौर एसपी कांगड़ा वर्तमान पोस्टिंग से हटाया जाना चाहिए! इसके बाद 2 जनवरी की सुबह संजय कुंडू को डीजीपी के पद से हटकर आयुष विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया! शाम होते-होते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने सतवंत अटवाल त्रिवेदी को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बना दिया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First