पावटा साहिब पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल अरुण कुमार की सतर्कता से आज ट्राला चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई है! पुलिस जवान की इस हिम्मत व मुस्तेदी से पुलिस विभाग की समूचे पाँवटा शहर में वाह वाही हो रही है! मिली जानकारी के अनुसार कोलर निवासी रामचंद्र पुत्र जबारू राम के ट्राला HP17E 9574 को चोर कोलर से चुरा कर हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे! अरुण कुमार हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर बहराल पर तैनात थे उन्हें सुबह क़रीब 3 बजे पाँवटा साहिब से यमुनानगर कि और एक ख़ाली ट्राला जाता हुआ दिखा! अरुण कुमार को शक हुआ की आमूमन पाँवटा साहिब से ख़ाली ट्राले बाहर नहीं जाते हैं बल्कि बाहर से माल ख़ाली करके पाँवटा साहिब आते हैं! उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने ट्राला को रोकने का प्रयास किया परंतु चोर उनके ऊपर ही ट्राला चढ़ाने का प्रयास करने लगे! अरुण कुमार अपनी निज़ी कार से ट्राले का 5-6 कि० मी० तक पीछा किया! चोरों ने घबराकर जंगल के पास ही ट्राला छोड़ दिया और अंधेरे का फ़ायदा उठा कर हरियाणा की तरफ जंगल में फरार हो गए ! इस तरह अरुण कुमार की सूझभुज से चोरी की एक बड़ी बारदात होने से बची! ट्रक मालिक पुलिस को फोन कर कर धन्यवाद दे रहे हैं तथा अरुण कुमार को शाबाशी दे रहे हैं! मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि करीब 40 लाख के ट्राला चोरी की वारदात को टालने में सफलता हासिल हुई है तथा आसपास की सीसीटीवी फुटेज कंगाली जा रही है कि चौरो की किस प्रकार हिमाचल में एंट्री हुई तथा वाह कहां के रहने वाले हैं! जल्दी चोरी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि जांबाज पुलिस कांस्टेबल अरुण चौहान ने अपनी जान पर खेलकर ट्राला चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को रोका तथा ट्राला चोरी की वारदात को भी टाला है! उन्होंने पुलिस अधिकारियों का भी चोरी की वारदात को रोकने के लिए धन्यवाद किया है!