पाँवटा साहिब:-हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा पांवटा साहिब के द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन शिव शक्ति कॉलोनी भेड़ेवाला के प्रांगण में किया गया! इस शिविर में शिव शक्ति कॉलोनी भेड़ेवाला की लगभग 42 महिलाओं ने भाग लिया ! इस शिविर में बैंक शाखा की और से शाखा प्रबधक श्री सुनील भारद्वाज व श्री मति निशा चौहान ने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं तथा ऋण संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की! जिसमें मुख्यता बैंक द्वारा नई संचालित ऋण योजना जिसका नाम सशक्त महिला ऋण योजना है के बारे में श्री मति निशा चौहान के द्वारा महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! इसके अतिरिक्त सुरक्षा दृष्टि के माध्यम से सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जाने वाली योजना जैसे: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! इसके अलावा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए OTP साझा न करना, Atm पिन न बताना, Aadhar No न बताना इत्यादि, के बारे में भी उपस्थित महिलाओं को समझाया! शाखा प्रबधक श्री सुनील भारद्वाज ने महिलाओं को यह भी जानकारी दी की स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी वित्तीय स्थिति को कैसे मजबूत किया जाता है तथा ऋण के राशि के अपने घरेलू कार्यों में खर्च न करके उस जगह खर्च करे जहां से इनकॉम की प्राप्ति हो! अत: सम समूह के ऋण संबंधी प्रक्रियाओं तथा समय पर ऋण चुकाने के फायदे आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की!