नाहन, 19 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सितबंर 2023 को सिविल हस्पताल पांवटा साहिब में प्रथम आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सिरमौर जिला में 4 आयुष्मान हेल्थ मेले आयोजित किये जाएंगे, जिसमे मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ, विशिष्ट देखभाल के माध्यम से स्क्रीनिंग, निदान और बुनियादी एवं उन्नत स्वास्थ्य देखभाल सेवाए प्रदान करेगे, जिनका लाभ आम जन इस हेल्थ मेले में उठा सकते हैं।
डा. अजय पाठक ने बताया कि बचे हुए पात्र लाभार्थी अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है, साथ ही सभी लोग अपनी और अपने परिवार की आभा आईडी लिंक पर जा कर खुद भी या हेल्थ मेले में आ कर कार्ड बनवा सकते हैं। हेल्थ मेले में आने वाले सभी लोग अपना आधार कार्ड और मोबाइल साथ ले कर आए ताकि वो इन योजनों का लाभ उठा पाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य खंड राजपुरा के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि आयुष्मान हेल्थ मेले में पहुच कर इन सुविधाओं का बढ़ चढ़ कर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता पूरे सप्ताह घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी और आयुष्मान हेल्थ मेले में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करेंगी।