रविवार को सोलन में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर एक ताजा बयान दिया है! विनय कुमार ने कहा कि यदि पार्टी हाई कमान उन्हें टिकट देती है और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है! क्योंकि वे कांग्रेस के एक सच्चे कार्यकर्ता है और जो भी जिम्मेदारी उन्हें पार्टी हाई कमान द्वारा दी जाएगी वह उसे पूरा निष्ठा के साथ निभायेंगे। इस दौरान भाजपा पर हमलावर होते हुए विनय कुमार ने कहा कि इन दिनों भाजपा के लोग प्रदेश भर में आपदा के समय में राजनीति कर रहे हैं जो कि गलत है, वहीं उनसे जब पूर्व मंत्री और कांग्रेस से बागी हुए पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की घर वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी हाई कमान को तय करना है यदि पार्टी उन्हें वापस लेना चाहेगी तो यह निर्णय हाई कमान द्वारा लिया जाएगा। विनय कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर भी इन दिनों कुछ नेता बयान बाजी कर रहे हैं जो कि गलत है! सांसद सुरेश कश्यप के आरोप पर विनय कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी हिमाचल दौरे पर पहुंची है तो उनका स्वागत करना चाहिए लेकिन भाजपा के लोग आपदा के समय में भी राजनीति कर रहे हैं! उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राज्यों में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने गई थी ऐसे में अब वह हिमाचल पहुंची है तो इसको लेकर भी भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर यह तैयारी की जा रही है और पार्टी का अपना मताधिकार होता है कि गठबंधन में जुड़ना है या नहीं लेकिन इसको लेकर भी भाजपा के लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं। विनय कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है और जो ढिंढोरा इन दिनों भाजपा के लोग कांग्रेस सरकार की 10 गारंटीयों को लेकर पीट रहे हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा। लेकिन अभी सबसे पहले काम सरकार का आपदा से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाना है और उनका पुनर्वास हो सके इसके लिए कार्य करना है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के पुनर्निर्माण को लेकर कार्य कर रही है और जल्द ही हिमाचल अपने पैरों पर खड़ा होकर विकसित राज्यों में शुमार होगा।