पाँवटा साहिब:- एचआरटीसी को बसो से होने वाले घाटे की ख़बरें अक्सर हम सब सुनते ही है परंतु अब तो बस अड्डों के अंदर एचआरटीसी की दुकानों में पिछलें कई वर्षों के जमे दुकानदारों ने भी एचआरटीसी को चुना लगाना शुरू कर दिया है मामला पाँवटा साहिब बस अड्डे का है जहाँ एचआरटीसी की 2 दुकानो में ढाबा चलाने वाले व्यक्ति पर पिछले 10-11 साल से लंबित लगभग 11 लाख किराया राशि बक़ाया है ! 2 दुकानों का मात्र 12 हज़ार रुपए मासिक किराया होने के बावज़ूद भी ढाबा संचालक ने 10 साल से भी अधिक समय से सरकार को कोई किराया नहीं दिया! बावज़ूद इसके एचआरटीसी प्रशासन व सरकार बेसहाये कि तरह हाथ पर हाथ रख कर बैठी है और ढाबा संचालक अब भी एचआरटीसी की दुकान में बैठ कर जम कर चाँदी कूट रहा हैं! अब ये बात समझ से परे है कि इतनी लंबी अवधि से सरकार को कोई किराया नहीं देने के बावज़ूद भी इस व्यक्ति पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ना ही इसका बिज़ली पानी का कैनेक्शन काटा गया! इस पर जब हमने आरएम नाहन संजीव बिंस्ट से पुष्टि करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया की ढाबे वाले पर पैसों की रिकवरी जो लगभग 11 लाख के आस पास है व दुकान ख़ाली करवाने के लिए PP एक्ट के तहत 2015 से एसडीएम कोर्ट पाँवटा साहिब में बेहद धीमीं गति से केस चल रहा है! अब आगामी 5 अक्टूबर को अगली पेशीं है! आपको यह बता दे कि यह मामला 8 साल से भी ज़्यादा समय से लंबित पड़ा हैं जो सबके समझ से परे है! क्योंकी मामला सरकार व जनता के पैसों से जुड़ा है इसलिए इसपर किसी की दिलचस्पी नहीं दिख रहीं हैं!