Thursday, December 26, 2024

पांवटा साहिब में ट्राले व कार के बीच ज़ोरदार टक्कर! एक की मौत चार लोग घायल, ट्राला चालक मौके से फ़रार

- Advertisement -

पांवटा साहिब में बहरहाल बैरियर पर ट्राले व कार के बीच ज़ोरदार टक्कर हों गई जिससे ट्राले के कंडक्टर की ट्राले के नीचे आने से मौत हो गई। इस दौरान हादसे में कार सवार चार लोग भी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पांवटा अस्पताल लाया गया है। जहां चारों की हालत स्थिर फिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बहराल के लालढांग से आगे उतराई मे ट्राला नम्बर RJ07GC-7473 के ब्रेक फेल होने से ट्राले के आगे चल रही कार गाडी नम्बर HR71G 8008 को ट्राला चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, वहीं ट्राले की कंडक्टर साइट पर बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया और ट्राली के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है व जांच की जा रही है। दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार पांवटा हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतक कंडक्टर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First