हिमाचल में इस वर्ष बरसात ने जम कर अपना कोहराम मचाया है! इस पहाड़ी राज्य को अब तक क़रीबन दस हज़ार करोड़ से जायदा का नुक़सान हो चुका है! हिमाचल के मुख्यमंत्री लगातार केंद्र से सहायता की ग़ुहार लगा चुके है! ईसी कड़ी में हिमाचल से ताल्लुक़ रखने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल अपने एक दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहें है! जिसकी शुरुआत वह शिलाई विधानसभा के सतौंन से करेंगे! वह हवाई मार्ग से सुबह 8:30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुँचेंगे जिसके बाद हेलीकॉप्टर से सतौंन के लिए उड़ान भरेंगे! उनका हेलीकॉप्टर 9:05 सुबह सतौंन स्कूल के मैदान में उतरेगा जिसके बाद वह 9:10 पर कची ढाँग व सिरमौरी ताल में बरसात से हुए नुक़सान का जायज़ा लेंगे! बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 10:30 बजे सतौंन से शिमला के अन्नाडेल हैलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे और 11:20 पर समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर व कृष्णानगर में हुए नुक़सान का जायज़ा लेंगे! जेपी नड्डा होटल पीटरहॉप में अधिकारियों व नेताओ से मुलाक़ात के बाद 3 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे! बिलासपुर में कुछ समय बिताने के बाद जेपी नड्डा 4:40 पर वापिस दिल्ली के लिए एम्स हैलीपैड बिलासपुर से उड़ान भरेंगे!