आज राज्य सहकारी बैंक सतोंन शाखा द्वारा भजौंन पंचायत के मानल व कमराऊ शाख़ा द्वारा कमराऊ के खजियार गाँव में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया! इस शिविर में मानल गांव के स्वयं सहायता समूह “जय मां काली” और जय जय माँ काली के सदस्यों ने तथा विद्यालय के मुख्य अध्यापक प्रभारी ने विशेष रूप से इस शिविर में भाग लिया। शिविर मे उपस्थित लोगों को शाखा प्रबंधक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति शाखा सतोंन मामचन्द शर्मा ने बैंक की विभिन्न बचत योजना को एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओ के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकारी सहायक सतोंन शाखा अमित भारद्वाज ने मानल गाँव व आशीष और मनीष (कमराऊ शाख़ा) ने खजियार में उपस्थित लोगों व महिलाओं को राज सरकार एवं हिमाचल राज्य सहकारी बैंक द्वारा संचालित महिला सशक्त योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड ,स्वय सहायता समूह ऋण,एजुकेशन ऋण ,साइबर फ़्रॉड के बारे में जानकारी दी। शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा वित्तीय साक्षरता का लाभ उठाया गया !