Wednesday, December 25, 2024

नवयुवक क्लब कांडो रयाण नघेता द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया

- Advertisement -

आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को नवयुवक क्लब कांडो रयाण नघेता द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के खेल प्रांगण में 77 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानाचार्य आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल नघेता के श्री प्रदीप शर्मा जी ने शिरकत की उनके द्वारा क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया एवं बच्चों को उनका भविष्य उज्जवल बनाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा मिष्ठान वितरण भी किआ गया एवं पर्यावरण को स्वछ व हरा भरा बनाने हेतु शपथ ली गई। क्लब के अध्यक्ष हितेन्द्र शर्मा द्वारा आजादी की इस अमृत महोत्सव पर बच्चों का उत्साह वर्धन एवं उपस्थित सभी जनों को राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र की प्रगति हेतु अपना योगदान देने हेतु प्रेरित/ आवाहित किया गया एवं पकृति व समाज कल्याण के प्रति नवयुवक क्लब कांडो रयाण नघेता के संविधान, उधेश्य व लक्ष्य पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री नमित शर्मा, सह सचिव श्री अजय शर्मा एवं क्लब के अन्य सदस्य गण दमन, जयचंद, पीयूष, अमरेश, प्रदीप, हितेन्द्र,नरेश, सुरेश, विवेकानन्द, रणदीप, कपिल, प्रमोद, मुकेश, मयंक, अमित, कमलजीत तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के डीपीई श्री राजेश चौहान जी एवं श्री जयपाल शर्मा जी स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First