Thursday, December 26, 2024

नाहन के कंडीवाला में फटा बादल, बाढ़ में फसे स्कूली बच्चे !

- Advertisement -
नाहन:- रविवार को नाहन तथा आस-पास के क्षेत्रों में लगातार भारी बरसात हो रही है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंडईवाला में बाढ़ से भारी नुकसान की रिपोर्ट है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगभग 30 से 40 बीघा जमीन बह गई है। एक गौशाला सहित तीन पशुओं के भी बहने की खबर है। इसके अलावा एक ट्रैक्टर, एक ट्रॉली तथा एक दुकान जलमग्न होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त सुमित खिमटा ने एसडीएम रजनेश कुमार, पुलिस, होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभागों के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव के कार्य में लगा दिया है। इसके अलावा अन्य संबंधित विभाग में काम में जुटे हैं और लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। तीन जे.सी.वी. को मौके पर तैनात किया गया है
वर्षा और बाढ़ में कडंईवाला के समीप कुछ स्कूली बच्चे भी फंस गए जो टूर्नामेंट  खेलने के लिये जा रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि इन सभी बच्चों को स्थानीय निवासी जयप्रकाश के घर में सुरक्षित स्थान पर ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है और अभिभावकों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उधर, भारी वर्षा के चलते उपायुक्त ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने लोगों से नदी-नालों के समीप न जाने की भी सलाह दी है। पहाड़ों के आस-पास भी नहीं जाने को कहा है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूःस्खलन हो रहे हैं और जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं। उन्होंने अपने वाहनों को पहाड़ी की ओर पार्क न करने को कहा है और साथ ही रात्रि के समय यात्रा न करने की भी अपील की है। उन्होंने किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में 1077 पर कॉल कर सूचित करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First