हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने जहां 16 HAS अधिकारियों के तबादले किए हैं वहीं 8 IAS ऑफिसर्स को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। सबसे बड़ी बात सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं पूर्व मुख्य सचिव रहे रामसुभग सिंह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में सोमवार को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई। रामसुभग सिंह की नियुक्ति 1 अगस्त 2023 से एक वर्ष तक या आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में रामसुभग सिंह दूध उत्पादन और इसकी खरीद को बढ़ावा देने के अलावा बिजली क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मुद्दों पर मुख्यमंत्री को सलाह देंगे। सरकार ने जिन आठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है, उनमें ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव जल शक्ति विभाग, डॉ. अमनदीप गर्ग को सचिव वन, डॉ. अभिषेक जैन सचिव गृह व विजिलेंस, सी पॉलरासु सचिव कृषि, कदम संदीप वसंत रजिस्टार सहकारी समितियां, चंद्र प्रकाश वर्मा विशेष सचिव उद्योग, मनीष कुमार निदेशक ऑडिट विभाग व विजय कुमार को विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं, आईएएस अधिकारी नवीन तंवर को एडीसी एवं परियोजना अधिकारी आईटीडीपी भरमौर तैनात किया गया है।
साथ ही विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों पर अतिरिक्त निदेशक राजेश कौशिक को निदेशक कृषि के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
16 HAS किए ट्रांसफर-
इसके साथ ही सरकार ने 16 एचएएस अधिकारियों के भी तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। एचएएस अधिकारी मोहन दत्त अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास, भुवन शर्मा संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला लगाया गया है। हितेश आजाद को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग का अतरिक्त कार्यभार दिया है। पूरी सूची नीचे दी गई है।