पाँवटा साहिब: इस बार भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष की कमान आँजभोज से भाजपा के वफादार नेता और पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर के हाथ में होगी। यह लगभग तय कर लिया है। काफ़ी समय से आँज भोज क्षेत्र से लगातार नेतृत्व की माँग उठ रहीं थी वहा के किसी भी बड़े नेता को कोई महत्वपूर्ण पद या ज़िम्मेवारी नहीं दी गई थी इस लिहाज़ से मंडल अध्यक्ष का पद आँजभोज से रमेश तोमर को देकर विधायक सुखराम चौधरी ने मनीष तोमर के जाने की भरपाई करने की कोशिश की है! आज पाँवटा साहिब रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए नामों पर चर्चा हुई इसमें 4 नाम सामने आए थे। जिसमें रमेश तोमर, राकेश मेहरालू, बलबीर सिंह और हितेंद्र चौधरी ने दावेदारी ठोकी थीं। लेकिन पार्टी के हस्तक्षेप के बाद इनके बीच आपसी सहमति करवा ली गई है। और रमेश तोमर को अध्यक्ष पद की कमान मिलना अब लगभग तय है। जिसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी द्वारा ज़िले के अन्य मंडल अध्यक्ष के साथ ही होगी! रमेश तोमर ने बीजेपी को विधानसभा में अपने आजभोज क्षेत्र के अलावा ग्राम पंचायत भैला से भी वोट दिलाए । जबकि भैला पंचायत से मनीष तोमर भाजपा से बाग़ी होकर एमएलए का चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में भी रमेश तोमर ने ना केवल पार्टी का साथ दिया बल्कि भाजपा को बढ़त दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की। जिसका इनाम उनको पार्टी मंडल अध्यक्ष के ओहदें के रूप में देने जा रहीं हैं!