Tuesday, November 5, 2024

ऐतिहासिक नाहन चौगान में धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह-सुमित खिमटा

- Advertisement -

नाहन, 27-जुलाई: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा।
उपायुक्त आज गुरूवार को नाहन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर  स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को श्रद्धांजलि देगें। इसके अलावा हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेगे। इसके उपरांत, मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षा, भूतपूर्व सैनिक की टुकड़ियों के अतिरिक्त एनसीसी व एनएसएस, स्काउट एण्ड गाइड के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उन्होंने सभी विभाग को निर्देश दिए की स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सौंपी गई जिम्मेवारी का गंभीरता से निर्वहन करें ताकि स्वंत्रता दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
एसडीम रजनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय तोमर, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, होमगार्ड सहित समस्त विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First